19.3.10

क्या हैडली को सिर्फ उम्र-कैद की सजा से ही "भारत" को संतुष्टि मिल

मै जानना चाहता हूँ क्या हैडली को सिर्फ उम्र-कैद की सजा से ही "भारत" को संतुष्टि मिल जायेगी?वो क्या है?मै समझता हूँ ये बात सभी जानते है!क्या उसने जो किया है और जो वो कर सकता था यदि पकड़ में नहीं आता तो,वो क्षमा-याचना करने से कम हो जाता है?क्या उसके जुर्म कुबूलने से वो एक अच्छा आदमी हो गया है?जबकि हम सब जानते है के उसने आत्म-समर्पण नहीं किया है बल्कि पकडे जाने पर,एक योजना के तहत ऐसा किया है!





तो इस छोटी सी पोस्ट का ये छोटा सा सवाल आपके समक्ष, मै नहीं समझता के ये भी कहना पड़ेगा उत्तर देना पड़ेगा!एक बार ये विचार जरुर करना के वो किस-किस की मौत का जिम्मेदार है!केवल कुछ बम धमाको में भारत के एक-एक अमूल्य सपूत का या हर बम धमाको में भारत के आत्मसम्मान का?




जय भारत.....


कुंवर जी,


No comments:

Post a Comment