21.3.10

क्रिकेट का बिज़नस

क्रिकेट का बिज़नस अगर सीखना हो तो दुनिया वालो ललित मोदी की क्लास में नाम लिखा लो । क्या दिमाग हैआई पी एल की नई बोली में तो रिकॉर्ड ही बन गया। पिछली बार की आठो टीम के कुल दाम से इस बार की मात्र दो टीम का दाम ही अधिक है। महंगाई का जमाना है तो सब कुछ महंगा होगा न । यही तो है इंडिया की क्रिकेट value। यही एक ऐसा क्षेत्र है जिसमे भारत superpower है। hockey इंडिया चलाने वालों क्या आप मोदी की क्लास में जा कर कुछ सीखेंगें।
दुनिया के hockey बाज़ार में भारत की हिस्सेदारी ५० परसेंट है फिर भी भारत का सिवेंद्र बिना कोई सिकायत के दो मैच के लिए बैन कर दिया जाता है । और hockey की इस बार की वर्ल्ड कप की दुर्दसा की सुरुआत चालू ।
तो ललित मोदी जी आप थोडा hockey की भी मार्केटिंग कर दो न ।

No comments:

Post a Comment