26.3.10

पागल

पत्नी कहती है पति से
तुम पागल तो नहीं हो?
इसके जवाब में पति मुस्कुराता है
यहाँ तक कि पत्नी को बाहों में लेकर
चूमने लगता है
बाकी उनके बीच क्या होता है या क्या
नहीं होता हमें नहीं मालूम
पति कहता है फ़िर से प्लीज़ मुझे पागल कहो न
इस बार पत्नी सिर्फ़ मुस्कुराती है

ऐसे पति इतने पागल होते हैं
कि पत्नी बहुत दिनों तक उन्हें
पागल न कहे तो घबरा जाते हैं
और ऐसे हालत पैदा करते हैं कि
पत्नी को उन्हें पागल कहना ही पड़ता है

मेरे ख्याल से आप दोनों उन्हीं में से हैं।


विष्णु नागर

http://annapurnaabhi.blogspot.com/

2 comments:

  1. दोनो के पागल होने से अच्छा है
    हम पागल हो जाय क्यो की दुनियाँ कहेगी वे पागल नही तुम पागल

    ReplyDelete
  2. ha ha ha accha hai..
    :)

    ReplyDelete