5.4.10

मीडिया के छात्रों से दिन दहाड़े लूट..!




आज दोपहर करीब 12 बजे माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के नोयड़ा परिसर के दो स्टुडेन्टों से दो लुटेरों ने तमंचे के बल पर मोबाइल और कुछ पैसे लूट लिये। ये घटना उस समय घटी जब ज्योति कुमार (MAMC) और चेतन वीर सिंह (MJ) अपने घर मयूर विहार से कालेज क्लास लेने आ रहे थे। रास्ते में उन्हें दो हथियारबंद बदमाशों ने घेरा और वारदात को अंजाम दे दिया। दोनों छात्र घटना के बाद से काफी दहशत में हैं। दोनों ही छात्र शहर के खुले मैदान से आ रहे थे। तेज धूप होने के कारण मैदान सुनसान था, जिसका फायदा बदमाशों ने उठाया। पीड़ितों के मुताबिक दोनों लुटेरों ने काफी देर तक उनसे लूटपाट की। यही नहीं लूटे गये मोबाइल से बदमाशों ने सिम कार्ड निकाल कर दोनों छात्रों को सौप दिये। दिन-दहाड़े सरे आम हुई लूट की घटना ने शहर में पुलिस की मुस्तैदी पर सवाल खड़ा कर दिया है।

No comments:

Post a Comment