मेरठ प्रेस क्लब में इस्तीफों का दौर, कार्यकारिणी सदस्य का इस्तीफ़ा
मेरठ प्रेस क्लब में उपमंत्री जगमोहन शाकाल के बाद आज कार्यकारणी मेम्बर शाहीन परवीन ने प्रेस क्लब की गलत नीतियों के कारण अपने पद से इस्तीफ़ा दे दिया। उनका कहना हे कि दो साल बीत जाने के बाद भी अभी तक सदस्यता का नवीनीकरण नहीं किया गया है। १३ अप्रेल २००८ को चुनाव हुए थे। तीन दिन बाद १३ अप्रेल २०१० है लेकिन अभी तक चुनाव के लिए कोई गतिविधियाँ शुरू नहीं हो पाई हैं।
No comments:
Post a Comment