13.4.10

मेरठ प्रेस क्लब की पारदर्शिता तार-तार, चुनाव न घोषित करने पर १५ को प्रेस क्लब में सांकेतिक धरना

मेरठ। अपने अख़बारों में दूसरों की सोसायटियों के बारे में कमियां छापने वाले आज वही पत्रकार खुद कटघरे में हैं। दो साल तक सदस्यों की सदस्यता नवीनीकरण न करने, १३ अप्रैल २०१० को दो साल पूरे हो जाने के बावजूद प्रेस क्लब के चुनाव न कराए जाने पर मेरठ के पत्रकार प्रेस क्लब में १५ अप्रैल को दोपहर ११.३० बजे से १.३० बजे तक सांकेतिक धरना देंगे।
धरने के बाद प्रेस क्लब के अध्यक्ष/महामंत्री, जिलाधिकारी, डिप्टी रजिस्ट्रार, प्रभारी उपनिदेशक सूचना को १ सप्ताह में चुनाव कराए जाने की मांग का ज्ञापन दिया जायेगा। १ सप्ताह में चुनाव घोषित न होने पर पत्रकार अगली रणनीति तैयार करेंगे।

No comments:

Post a Comment