भडास ब्लॉग संचालक महोदय, कृपया भडास ब्लॉग से मेरी सदस्यता समाप्त करिये
मै इस ब्लॉग से अपने ब्लोगिंग के शुरुआती समय जुडा हूँ और इसे पढता भी था मगर फिर धीरे धीरे इसे पढ़ना कम हो गया और अब इसे बिलकुल नहीं पढता हूँ और मेरी कोई पोस्ट इस पर आयी भी है तो वो २ साल पहले की बात है वो कोई खास भी नहीं थी
इसके बाद ब्लॉग पर कई बदलाव हुए, मै नहीं जानता कि ब्लॉग को इस समय कौन संचालित कर रहा है इस लिए यह पोस्ट लगा रहा हूँ सदस्यता समाप्त होते ही यह पोस्ट भी डिलीट हो जायेगी अगर ना हो तो मेरी यह नई और सभी पुरानी पोस्ट भी डिलीट कर दें
निवेदन है कि भडास ब्लॉग से मेरी सदस्यता समाप्त करिये
भाई, यहां आने के निशान मिलते हैं, जाने के नहीं :)
ReplyDeleteनिशाँन से आपका क्या आशय है मै समझ नहीं पाया
ReplyDeleteनिवेदन है इस पोस्ट को भी डिलीट कर दें
गिनती बढाने से ज्यादा इसका कोई औचित्य नहीं है
agar kuchh kahnaa chaahate hain to ///...
venuskesari@gmail.com
वीनश जी आप अपने आप सदस्यता समाप्त कर के अपनी पोस्ट हटा सकते हैं, उसके लिये ब्लाग संचालक को कहने की आवश्यकता नहीं है।
ReplyDeleteन जाने क्यों हम अभिमन्यु क्यों बने रहते है. चाहे वो चोराहे पर ट्राफिक में जन बूझ कर फंस कर या फिर इस प्रकार प्रार्थना भेज कर. सदयस्ता खत्म करने के लिए अभिमन्यु बनना जरूरी नहीं कृपया चक्रव्यहू में न फंसे रहें
ReplyDeleteवीनस जी जब चाहे आप खुद ही सदस्यता खत्म कर लें इसमें संचालन से क्या मुआवजा लेना है। बन्धु टेक्नीकल ज्ञान प्राप्त करने का प्रयास करें। सम्पूर्ण ज्ञान वाले वाणी का इस्तेमाल कम करते हैं। ये तो वही बात हुई बगल में छोरा ओर गांव में ढिंढोरां भैया आप यह काम खुद ही कर सकते हैं। सदस्या समाप्ति का ढिंढोरा पीटकर लोगों का ध्यान क्यों आकर्षित कर रहे हो या फिर किसी स्वस्थ्य बहस को जन्म दीजिए। अपाहिज बहस ज्यादा नहीं चल पाती। आदर्श जी की बातों का मैं समर्थन करता हूं। सदस्यता समाप्ति पर हार्दिक शुभकामनाएं।
ReplyDelete