सानिया मिर्जा व पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक का गुपचुप ढंग से पनपा रिश्ता किसी मुकाम पर पहुंचने से पहले ही सवालों ओर विवादों के चक्रव्यूह में उलझ चुका है। दोनों ही चर्चित हैं ओर कई कारणों से विवादित भी रह चुकेे हैं। सरहदों ने भी इस रिश्ते को उलझन में डाल दिया है। दो देशों के झुलसते रिश्तों के बीच मोहब्बत का तराना गुनगुनाने का दावा करने वाले सानिया-शोएब पर तिरछी नजरें हैं। क्योंकि इसकी गुंजाइश कम है कि इससे मुल्कों के रिश्तों में तल्खी फनां होकर मिठास पैदा होगी या पुराने जख्मों के निशां मिट जायेंगे, लेकिन पूर्व प्रधानमंत्री नवाज व पाक रेंजर डीजी मो. याकूब इसकी उम्मीद जता रहे हैं। सानिया अपने रिश्ते को राजनीति से दूर रखने की गुहार लगा चुकी हैं। सानिया के परिजन पाकिस्तान में बेटी की जान को खतरे की आशंका जाहिर कर रहे हैं। निकाह के बाद सानिया दुबई में बसने की घोषणा कर चुकी है। हैदराबाद की ही शोएब की पूर्व कथित पत्नी आयसा सिद्दीकी इस वक्त सबसे बड़ी खलनायक बनकर उभरी हैं ओर लगातार गंभीर आरोप लगा रही हैं। वह धोखेबाजी का आरोप लगाकर तलाक की मांग करते हुए शोएब के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने की चुनौती दे चुकी हैं। बेटी को इंसाफ दिलाने के लिये एम.ए. मलिक भी मैदान में हैं। शोएब से निकाह के सुबूत के तौर पर निकाहनामा उसने पेश कर दिया है। दूल्हे के कॉलम मे शोएब के हस्ताक्षर भी हैं। दावे के तौर पर आयशा व शोएब का निकाह 2002 में हुआ। निकाह साबित करने के पर्याप्त सुबूतों की मौजूदगी का दावा है। शोएब के बहनोई इमरान जफर मलिक निकाहनामें को फर्जी करार दे रहे हैं। यह बात अलग है कि शोएब का पूरा परिवार आयशा को जानता है ओर पूर्व में शोएब ने आयशा से शादी की बात स्वीकार की थी। फतवों को लेकर चर्चित देश की सबसे बड़ी इस्लामिक संस्था दारूल उलूम देवबंद ने भी साफ कर दिया है कि सानिया को अपना जीवनसाथी चुनने का लोकतांत्रिक दृष्टि से पूरा अधिकार है। यदि शोएब ने दूसरी शादी की हुई है, तो बाकायदा शरई मान्यताओं को पूरा करने के बाद ही वह शादी कर सकते हैं। इस्लामिक मान्यता में एक व्यक्ति 4 शादी तो कर सकता है, लेकिन उसका यह भी फर्ज बनता है कि वह सभी बीवियों को बराबर का दर्जा दे। यदि वह ऐसा नहीं करता तो गुनाह है। सट्टा बाजार में दाव लग रहे हैं मसलन निकाह के बाद सानिया पाकिस्तान की ओर से खेलेंगी या नहीं? अपना नाम सानिया मलिक रखेंगी या नहीं? यह शादी कितने समय तक चलेगी? भारतीय परंपराओं में यही कहा जाता है कि शादी के बाद बेटियां पराई हो जाती हैं। सानिया किस देश की तरफ से खेलेंगी यह विवाद भी तूफान पैदा करेगा। वैसे अभी एआईटी से तो सानिया व उनके पिता ने यही दावा किया है कि वह भारत के लिये खेलेगी। भड़काऊ भाषण देने में माहिर शिव सेना प्रमुख बाल ठाकरे ने भी सानिया को निशाने पर लिया है। बकौल ठाकरे-‘सानिय अब भारतीय नागरिक नहीं रह गईं हैं। यदि सानिया वास्तव में दिल से भारतीय होतीं, तो उनका दिल किसी पाकिस्तानी के लिये नहीं धड़कता।’ सानिया के करियर पर भी कटाक्ष हुआ-‘टेनिस कोर्ट पर जीत की अपेक्षा वह चुस्त कपड़ों, फैशन ओर प्रेम प्रसंगों की वजह से ज्यादा चर्चा में रही हैं।’ कहने वाले कहते हैं कि 100 करोड़ की आबादी वाले देश में कोई कुंवारा लड़का नहीं बचा जो सानिया ने पाकिस्तान का रूख किया। इस कदम को भारतीयों के लिये भी शर्मनाक बताया जा रहा है। वैसे दहशतगर्दी व आतंकवाद की भयानक तस्वीर वाले पाकिस्तान को लेकर सानिया ने अपने करियर में कभी कोई अल्फाज नहीं बोला। इस्लाम के ठेकेदारों के निशाने पर सानिया तब आयीं थीं जब उनके स्कर्ट पहनने पर टिप्पणियां हईं। सानिया ने यह कहकर बोलती बंद कर दी कि उलेमा स्कर्ट नहीं खेल देखें। 32 एमबी के एक कथित एमएमएस ने भी सानिया को दुख पहुचंाने का काम किया। ग्रामीण क्षेत्र में प्रेम क्राड़ा वाले इस एमएमएस में कितनी सच्चाई इस हकीकत को कोई भी नहीं जानता। वैसे एमएमएस के आने के बाद वह काफी समय तक टेनिस कोर्ट में नहीं दिखीं थीं। इंटरनेट पर लोग अब भी इस एमएमएस को देखते हैं। सानिया ने अपने बचपन के दोस्त से ऐसी दोस्ती निभायी कि सगाई ही तोड़ दी। जितने आलीशान ढंग से सगाई हुई थी उतनी ही बेदर्दी से टूट भी गई। सानिया-शोएब का दामन विवादों ओर सवालों से शायद ही छूट पायेगा। हिंदू संगठन भी विरोध में खड़े हो गए हैं। विवाद व सियासत दोनों ही गर्म हैं।-नितिन सबरंगी
आपने अच्छी रिपोर्ट दी है बधाई, इसी विषय पर tensionpoint .blogspot .com पर भी सानिया की शादी पढ़ें .आखिर पाकिस्तान से अधिक मुसलमान भारत में हैं फिर भी सोऐब मलिक पर दिल आया तो कुछ तो बात होगी .
ReplyDelete