15.4.10

मेरठ प्रेस क्लब में चुनाव कराने के लिए पत्रकारों का सांकेतिक धरना




मेरठ। मेरठ प्रेस क्लब का २ वर्ष का कार्यकाल समाप्त हो जाने के बावजूद चुनाव की घोषणा न किये जाने से रोषित पत्रकारों ने आज क्लब में सांकेतिक धरना दिया।



पत्रकारों ने प्रेस क्लब अध्यक्ष, जिलाधिकारी, डिप्टी रजिस्ट्रार सोसय्टीस, प्रभारी उपनिदेशक सूचना मेरठ को ज्ञापन दिया। पत्रकारों ने ज्ञापन में तुरंत चुनाव कराने की मांग की है। प्रेस क्लब का २ वर्ष का कार्यकाल १२ अप्रैल को समाप्त हो चुका है। पिछले २ वर्षो से सदस्यता का नवीनीकरण भी नहीं किया गया है।

No comments:

Post a Comment