24.4.10
MCRPV NOIDA CAMPUS में सेमिनार और फेयरवैल पार्टी
माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय के नोएड़ा परिसर में आज सेमिनार, पुरस्कार वितरण समारोह और फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। सेमिनार में चर्चा का विषय 'मीडिया रोजगार की संभावना' और 'भारतीय मीडिया में विदेशी पूंजी निवेश' था। इस मौके पर कैंपस में इंडिया टीवी के एक्सक्यूटिव प्रोड्यूसर प्रशांत टंडन ने बतौर मुख्य अतिथि और फाइनेंशियल क्रानिकल के के.ए. बद्रीनाथ बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत की। दोनों अतिथियों का स्वागत नोएड़ा परिसर के निदेशक प्रो. अशोक कुमार टंडन ने की। सेमिनार में प्रशांत ने मीडिया में रोजगार की संभावना पर विचार व्यक्त किये। उन्होने कहा कि भले ही मंदी के इस दौर में कई कंपनियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है, लेकिन बड़े मीडिया हाउसों में इसका खास प्रभाव नहीं पड़ा है। पत्रकारिता के छात्रों का हौंसला अफजाईं करते हुए उन्होनें कहा कि इस इंडस्ट्री में सिफारिशों की नहीं, बल्कि मेहनती युवा पत्रकारों की आवश्यकता है। उन्होंने मीडिया के छात्रों को कुछ महत्वपूर्ण सुझाव भी दिये। कार्यक्रम में के.ए.बद्रीनाथ ने छात्रों के बीच 'भारतीय मीडिया में विदेशी पूंजी निवेश' को लेकर चर्चा की। उन्होनें आज के समय में मीडिया हाउसों के बीच इंटरनेशनल लेवल पर चल रहे कंटेन्ट शेयरिंग एग्रीमेंट पर प्रकाश डाला। उन्होनें हमारे बीच आ रहे नये-नये मीडिया क्षेत्रों के बारे में चर्चा की। श्री बद्रीनाथ के अनुसार इस समय मोबाइल, ब्लाग, सोशल नेटवर्क साइट, इंटरनेट, मैगजीन, अखबारों, रेडियों और टेलिविजन में काफी जगह पत्रकारों की जरूरत हैं। सेमिनार के बाद जूनियर छात्रों ने सीनियर छात्रों को फेयरवैल पार्टी दी । सभी छात्रों ने अपने से जुड़े अनुभव एक-दूसरे से शेयर किये। इस फेयलवैल पार्टीं में रंगारंग कार्यक्रमों की धूम रही । कार्यक्रम के बाद सम्मानित अतिथियों नें छात्रों को पुरुस्कार दिये और उज्ववल भविष्य की कामना की।
सूरज सिंह ।
No comments:
Post a Comment