MCRPV NOIDA सेमिनार और फेयरवेल
माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय के नोएड़ा परिसर में 24
अप्रैल को फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। छात्रों ने इसकी तैयारी में पूरे परिसर को दुल्हन की तरह सजाया है। कार्यक्रम को लेकर जूनियर छात्रों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। इस दौरान कैंपस में सेमिनार और पुरूस्कार वितरण भी किया जायेगा। विदाई समारोह के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में श्री हेमंत शर्मा (
इंडिया टीवी)
और विशिष्ट अतिथि में श्री के.
ए.
बद्रीनाथ जी शिरकत करेंगे। दोनों अतिथि सेमिनार में '
मीडिया रोजगार की संभावना'
और '
भारतीय मीडिया में विदेशी पूंजी निवेश'
छात्रों को सम्बोधित करेंगे। सेमिनार की अध्यक्षता परिसर के निदेशक प्रो.
अशोक टंडन जी करेंगे।सूरज सिंह।
No comments:
Post a Comment