2.4.10

Nature And Science

कल अपने भाई के साथ मिलकर एक नए ब्लॉग का निर्माण किया है मैंने. ब्लॉग का नाम है "Nature And Science".  ये ब्लॉग नाम के ही अनुसार विज्ञान से जुडा ब्लॉग है. मूल रूप से ये मेरे छोटे भाई "पीयूष प्रसाद" का ब्लॉग है (क्योंकि मेरा तो दूर-दूर से भी विज्ञान से कोई नाता नहीं है). पीयूष "लवली प्रोफेसनल यूनिवर्सिटी" में बायोटेकनोलोजी का छात्र है एवं प्रकृति और विज्ञान का अच्छा विचारक भी है. उसी के विचारों को लोगों के सामने लाने के लिए मैंने उसके साथ मिलकर इस ब्लॉग की शुरुआत की है. आशा है कि विज्ञान प्रेमियों के लिए ये ब्लॉग एक अच्छा माध्यम साबित होगी.
 
ब्लॉग देखने के लिए कृपया यहाँ क्लिक करें.

1 comment:

  1. aasha hain ki aap aise hi gyaanvardhak baatein likhte rahoge

    ReplyDelete