31.7.10

ईन्जिनिअर के खिलाफ खबर छपने पर मिली धमकी

sahajsamachar .blogspot .com  पर पिछले दिनों एक खबर छपी जिसमे ग्रामीण यांत्रिकी सेवा आर ई एस के द्वारा कराये गए कार्यो का भंडाफोड़ किया गया था. इस खबर को इस इस ब्लॉग के माध्यम से कटनी के कुछ अखबारों ने भी प्रकाशित किया. अब इस पूरे खेल को अंजाम देने वाले इंजीनिअर बौखलाए हुए है और खबर  के प्रकाशक अखिलेश उपाध्याय को देख लेने की खमकी दे रहे है.

कटनी जिले की जनपद पंचायत बहोरिबंद में जुजावल पंचायत  में एक नवीन तालाब का निर्माण  किया गया है जिसकी विस्तृत रिपोर्ट सहज समाचार डोट ब्लॉग स्पोट पर की गई है. खबर आने के बाद से आर ई एस के देख लेने की खमकी दे रहे है.

इस ब्लॉग के माध्यम से अखिलेश उपाध्याय ने कम समय में कटनी एवं आस पास के जिलो में चल रही विसंगतियो को बड़े जोर शोर से उठाना चालू किया है. यह उनकी आवाज को दबाने का एक असफल प्रयास है.

इस विषय में ब्लॉग लेखक अखिलेश उपाध्याय का कहना है की ऐसी किसी भी धमकी के आगे नहीं झुकने वाले है, यह मिडिया से जुड़े लोगो के प्रति एक खतरनाक शुरुआत है,  ब्लॉग लेखन और अभिव्यक्ति को कुचलने का प्रयास है इस धमकी से सच का आईना दिखाने का काम कभी बंद नहीं होगा.

यदि कोई व्यक्ति यदि हमारी से इत्तफाक रखता है तो कलम के जरिये विरोध करे. प्रतिकार का यह कैसा तरीका ?

No comments:

Post a Comment