20.7.10

मेरठ जेल से कई सजायाफ्ता कैदी फरार

पश्चिमी उत्तर प्रदेश में मेरठ जेल पहले से ही जांच व सवालों के दायरे में है। आज दिन निकलते ही एक बड़ा कलंक तब लगा जब कई कैदी देर रात जेल तोड़कर भाग गए। इन कैदियों की संख्या नौ बतायी जा रही है जिनमें से 3 कैदी आजीवन कारावास के मुजरिम थे। इससे पहले कैदी सुरंग भी बना चुके हैं। घटना बड़ी है लेकिन तमाम दावों की पोल भी खोलती है। इससे पता चलता है कि जेलों की स्थिति क्या है।

No comments:

Post a Comment