आज आकांक्षा यादव का जन्मदिन है। आकांक्षा उन चुनिंदा रचनाधर्मियों में शामिल हैं, जो एक साथ ही पत्र-पत्रिकाओं के साथ-साथ ब्लागिंग में भी उतनी ही सक्रिय हैं. इनके चार ब्लॉग हैं- शब्द-शिखर, उत्सव के रंग, सप्तरंगी प्रेम और बाल-दुनिया। आकांक्षा यादव के जन्मदिन पर ढेरों बधाई।*********************
तुम जियो हजारों साल !
साल के दिन हों पचास हजार !!
जन्मदिन के अवसर पर ढेरों शुभकामनायें और आशीर्वाद !!
आपकी कलम से यूँ ही प्रखर रचनाधर्मिता निरंतर प्रवाहित होती रहे !!
आकांक्षा जी को जन्मदिन की अंनत बधाइयाँ. आपकी रचनाधर्मिता से लोग प्रभावित हैं.
ReplyDeleteभड़ास ब्लॉग भड़ास की जगह शुभकामनायें दे रहा है...
ReplyDeleteअब देश का कुछ हो सकता है ...
आकांक्षा जी को जन्म-दिन की कोटिश: शुभकामनायें और बधाई. आप अपने व्यक्तिगत जीवन में, कार्य-क्षेत्र में, साहित्यिक गतिविधियों में निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर हों और नए आयाम रचें.
ReplyDeleteयहाँ भी जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें और प्यार.
ReplyDeleteजन्मदिन की बधाइयाँ.
ReplyDeleteआकांक्षा जी को जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनायें. आप के लिए यह दिन अत्यन्त सुखद हो, शुभ हो, मंगलकारी व कल्याणकारी हो, नित नूतन उँचाइयों की ओर ले जाने वाला हो.
ReplyDeleteआकांक्षा यादव जी को जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनायें. आप के लिए यह दिन अत्यन्त सुखद हो, शुभ हो, मंगलकारी व कल्याणकारी हो, नित नूतन उँचाइयों की ओर ले जाने वाला हो.
ReplyDeleteआकांक्षा यादव जी को जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनायें. आपके लिए यह दिन अत्यन्त सुखद हो, शुभ हो, मंगलकारी व कल्याणकारी हो, नित नूतन उँचाइयों की ओर ले जाने वाला हो.
ReplyDeleteआकांक्षा जी को जन्मदिन पर मुबारकवाद.
ReplyDeleteआकांक्षा जी को जन्मदिन की खूब बधाइयाँ, पर केक कहाँ है हमारा.
ReplyDeleteखुशियों का दिन आया है....बधाई और शुभकामनायें.
ReplyDeleteआकांक्षा जी ...जन्मदिन की बधाई स्वीकार करें.
ReplyDeleteआज तो बहुत बढ़िया दिन है. सुबह से ही केक और चाकलेट मिल रहे हैं..ये दिन बार-बार आए. ममा को जन्मदिन पर खूब प्यार, Hug & Kisses.
ReplyDeleteजन्मदिन पर प्राप्त ढेरों बधाई और आप सभी के स्नेह से अभिभूत हूँ...अपना स्नेह इसी तरह सदैव बनाये रहें.
ReplyDeleteसादर,
आकांक्षा