11.8.10

पत्रकारों के लिए नई योजना शीघ्र

  भोपाल, मंगलवार, अगस्त १०, २०१० 
मध्य प्रदेश के जनसंपर्क मंत्री लक्ष्मीकांत  शर्मा ने कहा की राज्य सरकार पत्रकारों के लिए दुर्घटना बीमा योजना और बीमारी सहायता की नई योजना लागू करने जा रही है. मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चोहान ने दोनों योजनाओ के बारे में सैधांतिक सहमती दे दी है. इस बारे में शीघ्र ही कदम उठाये जायेगे.

श्री शर्मा ने शहीद भवन में पत्रकार  संघ आफ मध्यप्रदेश, भोपाल द्वारा पत्रकारिता कल आज और कल विषय पर आयोजित राष्ट्रिय संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे. समारोह में जनसंपर्क मंत्री का अभिनन्दन  किया गया.

जनसंपर्क मंत्री ने कहा की पत्रकारिता का अपना धर्मं है और पत्रकारिता को सहयोग करना शासन का राजधर्म है. निश्पक्षिता, सत्यता और सकारात्मकता के साथ स्वस्थ पत्रकारिता जनकल्याण के लिए कम करे, तो समाज में नई जाग्रति आएगी और स्वर्णिम मध्यप्रदेश बनाने के शासन के संकल्प को पूरा करने में मदद मिलेगी. उन्होंने कहा की सकारात्मकता से भी पत्र, पत्रिकाए अच्छे प्रसार के साथ सफलतापूर्वक चल सकती है. आने वाला समय मिडिया की भूमिका को और महत्वपूर्ण एवं सशक्त बनाएगा.

संगोष्ठी को संबोधित  करते हुए माखनलाल विश्वविद्यलय के कुलपति श्री बी के कुठियाला ने कहा की नया मीडिया  मनुष्यता की प्रगति का माध्यम बना है. उन्होंने मीडिया को पश्चिम द्वारा बाच डग कहे जाने को आपत्तिजनक बताते हुए कहा की वास्तव में मिडिया बाचमैन होता है. उन्होंने कहा की सत्यता के साथ सुन्दरता का समाज में विस्तार मिडिया की महत्वपूर्ण भूमिका है.

श्री मौलाना सराफत अली ने कहा की मीडिया  सच्चाई के साथ, सच्चाई के द्वारा सच्चाई के लिए काम करे. वरिष्ठ पत्रकार रमेश शर्मा ने अपने संबोधन में कहा की आजादी की लड़ाई और देश के विभाजन के संदर्भो को सही परिप्रेक्ष्य में रखने में मीडिया  को सक्रीय  भूमिका निभाना चाहिए.

पत्रकार संघ आफ मध्यप्रदेश के प्रांतीय महामंत्री ओ पी हयारण ने प्रशस्ति पत्र का वाचन किया. प्रांतीय  अध्यक्ष श्री राम विलास शर्मा सहित संघ के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में पत्रकार उपस्थित थे. संघ द्वारा अभिनन्दन में शाल, श्रीफल के  साथ ही जनसंपर्क मंत्री को पीतल की माँ दुर्गा की भव्य मूर्ती भेंट की गई. श्री शर्मा ने कहा की इस मूर्ती को मंदिर में रखकर पूजा अर्चना की जायेगी.

No comments:

Post a Comment