10.9.10
सेफ विंटर गेम की अवस्थापना सुविधाओं का सृजन.निशंक
देहरादून 10 सितम्बर, 2010 मुख्यमंत्री डा. रमेश पोखरियाल निशंक से एनेक्सी स्थित उनके आवास पर सब जूनियर बैंडमिंटन वर्ग के खिलाड़ियों ने मुलाकात की। मुख्यमंत्री डॉ. निशंक ने राष्ट्रीय स्तर पर प्रदेश का नाम रोशन करने वाले 15 जूनियर बैंडमिंटन खिलाड़ियों के लिए एक-एक रैकेट, स्पोर्ट-शू तथा टी-शर्ट देने की घोषणा की। मुख्यमंत्री डॉ. निशंक ने खिलाड़ियों को और बेहतर प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्यमंत्री ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि मानव संसाधन विकास के लिए खेल एवं शारिरिक शिक्षा महत्वपूर्ण अंग है। उन्होंने खिलाड़ियों से उत्कृष्ट प्रदर्शन कर प्रदेश का गौरव बढ़ाने के लिए उन्हें धन्यावाद दिया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रथम सेफ विंटर गेम की अवस्थापना सुविधाओं का सृजन, उत्तरकाशी में बहुउद्देशीय क्रीड़ा हाल निर्माण, हल्द्वानी में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का मैदान निर्माण जैसे अनेक योजनाएं खेलों के विकास के लिए प्रदेश में गतिमान हैं। साथ ही खिलाड़ियों को प्रतियोगिताओं के लिए खेल-कूद उपकरण क्रय अनुदान, पुरस्कार जैसी अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। उन्होंने खिलाड़ियों से इन सुविधाओं का लाभ उठाकर प्रदेश का नाम रोशन करने की शुभकामना दी।मुख्यमंत्री से मिलने वाले खिलाड़ियों में अल्मोड़ा के चिराग सेन, बोधित जोशी, लक्ष्य सेन, शिवम रतूड़ी तथा देहरादून के खिलाड़ी उज्जवल डोभाल, व्योम, तुषार बब्बर तथा राष्ट्रीय स्तर के कोच डीके सेन तथा प्रदेश के कोच दीपक रावत शामिल थे। ज्ञातव्य है कि प्रदेश के 15 खिलाड़ियों ने सब जूनियर बैंडमिंटन प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय स्तर पर एक से 20 के मध्य स्थान हासिल किया है। 09837261570
No comments:
Post a Comment