देहरादून/अल्मोड़ा,20 सितम्बर। राज्य के तमाम स्थानों पर अतिवृष्टि से हुई तबाही का मंजर देखकर आज मुख्यमंत्राी डा0 रमेश पोखरियाल निशंक की आंखें भी नम हो उठी और वे अपने आंसू नहीं रोक पाये।डा0 निशंक ने आपदा की इस घड़ी में राज्य की समसत जनता के साथ-साथ कार्यकर्ताओं से भी संयम बरतने व सहयोग देने की अपील की है।आज प्रातःनिर्धरित कार्यक्रमानुसार डा0 निशंक हवाई मार्ग से हरिद्वार पहुंचे। वहां गुरूकुल स्थित हैलीपैड पर उतरने के पश्चात वे पैदल मार्ग से हरकी पौड़ी पहुंचे और गंगा के उपफान को देखा। गंगा के आस पास के तटों पर हुए नुकसान की जानकारी उन्होने अध्किारियों से ली। तत्पश्चात डा0 निशंक ने )षिकेश और मुनिकी रेती में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षणकिया। इसके बाद मुख्यमंत्राी हवाई मार्ग केजरिये अल्मोड़ा रवाना हो गये। 09837261570
No comments:
Post a Comment