18.9.10

सम्मान से…………..!


सभी हिंदी वाशियों को मेरा सप्रेम नमस्कार व हिंदी सप्ताह की हार्दिक बधाई,तथा पेश है कुछ चंद लाइन इसके सम्मान में-





करके देखो सम्मान की हिंदुस्तान बढेगा,
हाँ हिंदी के सम्मान से हिंदुस्तान बढेगा,
शुरुआत कराओ बच्चो की अ आ इ ई से,
हो नीव मजबूत अगर तो घर में जान बढेगा,
हाँ हिंदी के सम्मान से……………………………..

गुड मोर्निग तो अच्छा है देखो प्रणाम बोलकर
जो प्यार नहीं पाया होगा वो प्यार बढेगा
डिनर की बजाय इस्तेमाल गर हो भोजन का
ये वादा है की खाने का मिठास बढेगा
हाँ हिंदी के सम्मान से………………………………

हिंदी से है पहचान नहीं अंग्रेजी से
जो खोया है पहचान वही पहचान बढेगा
अरे अब तो इंग्लिश देश भी हिंदी पढ़ते है
दिनचर्या में लाओ इसका विस्तार बढेगा
हाँ हिंदी के सम्मान से……………………………..

सर में जितना सम्मान “श्रीमान” इससे बेहतर
सबके अन्दर तत्काल इसी से ज्ञान बढेगा
हाउ र यू है अपनापन पर ये हिंदी में हो
ऐसा करके देखो इन्सा का मान बढेगा
हाँ हिंदी के सम्मान से……………………………..

गर रखना है हिंदी के हिंदुस्तान को सबको
हिंदी में खाना,चलना,सोना और पीना ही होगा
यह इजी नहीं “आसान” है अपना कर देखो
इससे कल्चर नहीं “संस्कृती” का मान बढेगा
करके देखो सम्मान की हिंदुस्तान बढेगा
हाँ हिंदी के सम्मान से हिंदुस्तान बढेगा!

2 comments:

  1. अभिव्यक्ति सुन्दर तो है ही प्रेरकता के गुण को भी धारण करता है.

    ReplyDelete
  2. Dharmesh Tiwari18/9/10 3:20 PM

    धन्यवाद ब्रज किशोर जी!

    ReplyDelete