केंद्र सरकार की खादी विरोधी नीतियों के खिलाफ देशभर के करोड़ों खादीकर्मी खादी मिशन के नेतृत्व में अप्रैल से आन्दोलनरत हैं. खादी मिशन के राष्ट्रीय संयोजक व विनोबा भावे के निजी सचिव रहे संत बाल विजय भाई के नेतृत्व में विभिन्न मांगों के साथ देशभर में सत्याग्रह चल रहा है.मिशन के सहसंयोजक लोकेन्द्र भारतीय ने कहा कि ३० सितम्बर तक हमारी मांगें पूरी नहीं होती हैं तो बापू की जयंती पर २ अक्टूबर को दिल्ली में राजघाट पर देशभर के खादीकर्मी सत्याग्रह पर बैठेंगे. आप सभी से निवेदन हैं कि खादी और ग्रामोद्योग को बचाने के इस अनूठे आन्दोलन को व्यापक समर्थन दें.
खादी पर लिखने के लिए धन्यबाद!
ReplyDelete