15.9.10

ई-मेल सेंड करें, ब्लाग पर वही छपा मिलेगा

हालांकि ये सुविधा काफी दिनों से है, पर इसको आज ट्राई किया और जबर्दस्त रूप से प्रभावित हुआ. आप अपने ब्लाग की सेटिंग में जाकर ईमेल व मोबाइल वाले आप्शन में मेल से ब्लाग पोस्ट प्रकाशित करने के आप्शन में कोई सिक्रेट वर्ड या डिजिट भरें. उदाहरण के तौर पर वहां दिया गया होगा...
yashwantdelhi.Secretword@blogger.com
अब जो Secret word वाला स्थान है, वहां कोई गुप्त शब्द या अंक भरें व उसे याद रखें. मान लीजिए आपने वहां ram डाल दिया. फिर सेटिंग को सेव कर दिया. तो आपका मेल से पोस्ट प्रकाशित करने का पता हुआ.
yashwantdelhi.ram@blogger.com

उपरोक्त मेल आईडी पर मेल में जो कुछ लिखकर भेजेंग, वह आपके ब्लाग पर छपा मिलेगा. मेल के सब्जेक्ट में जो कुछ लिखेंगे, वह ब्लाग पोस्ट के शीर्षक के रूप में दिखेगा.

अगर आप यह सब जानते हों तो अच्छी बात. न जानते हों तो ट्राई करिए.
ज्ञान बांटने से बढ़ता है, छुपाने से घटता है, यह कहावत तो सुनी ही होगी आपने.
तो आप भी कोई नई चीज हम सभी को बताइए. आपकी पोस्ट का इंतजार रहेगा.
यशवंत

3 comments:

  1. वाह .. बहुत अच्‍छी जानकारी !!

    ReplyDelete
  2. dhanyavad yashvantji. aisi janakari aur bhi deven

    ReplyDelete
  3. बहुत बहुत धन्यवाद इस जानकारी के लिये। ट्राई करते हैं।

    ReplyDelete