आप सभी का हार्दिक स्वागत है
21-23 अक्टूबर
इक्कीस अक्टूबर शाम ,गोरा बादल स्टेडियम
भजन गायक शतीश देहरा,मुम्बई
बाईस की सुबह,मीरा मंदिर,दुर्ग चित्तौड़
भजन गायक महेंद्र पुरोहित-नई दिल्ली
और
ललित बटवाल -मंदसौर
बाईस अक्टूबर शाम-गोरा बादल स्टेडियम
भजन गायक जितेन्द्र जैन,बंगाल
तेबीस अक्टूबर शाम-गोरा बादल स्टेडियम
गरबा-डांडिया रास प्रदर्शन
अहमदाबाद और चित्तौडगढ के दलों द्वारा
--
सादर,
माणिक;संस्कृतिकर्मी
17,शिवलोक कालोनी,संगम मार्ग, चितौडगढ़ (राजस्थान)-312001
Cell:-09460711896,http://apnimaati.com
My Audio Work link http://soundcloud.com/manikji
मीरा महोत्सव में शामिल होना...अलग...अद्भुत...अलौकिक अनुभव दे जाता है. एक साल ही गई भाव विभोर हो कर जो नाचने लगी ...फूट फूट कर रोये जा रही थी.मैं थी और मेरा श्याम सलौना.
ReplyDeleteजरूर रोया होगा मेरे संग संग वो भी. पत्रकारों और अन्य लोगों ने शिकायत की 'आपके फोटो ढंग से नही ले पाए...हमारे आंसू कमरे के लेंस पर टपक रहे थे.' मगर...मैं इस दुनिया से दूर थी बहुत दूर...अपने कृष्ण के पास.राधे से मीरा हो गई थी.पर....फिर नही गई दुबारा और अब कभी जाउंगी भी नही.