31.10.10

आपरेशन अरूंधती

उत्तराखण्ड राज्य में प्रतिबंधित जड़ी बुटियों के अवैध कारोबार के खिलाफ आपरेशन अरूंधती में वन विभाग ने बदरीनाथ में पांच किलो से अधिक जड़ी बुटियां बरामद की। प्रतिबंधित जड़ी बुटियों के अवैध कारोबार के खिलाफ चले आपरेशन अरूंधती में नन्दादेवी राष्ट्रीय पार्क के सहायक वन संरक्षक आईएस नेगी के नेतृत्व में वन विभाग ने बदरीनाथ में अवैध कारोबारियों के विरूद्ध छापामारी अभियान चलाया। अभियान के दौरान पारस आर्युवेदाश्रम डोईवाला की तीर्थ स्थित खुदरा दुकानों व फेरीवालों से करीब 5 किलो से अधिक मात्रा में केदार कड़वी, बालछड़, सफेद मूसली व दारू हल्दी, तेजमल व भोजपत्र आदि प्रतिबंधित जड़ी बुटियां बरामद की। यही नहीं प्रतिबंधित जड़ी बुटियों की बिक्री के वैध कागजात और लाइसेंस प्रस्तुत न करने की स्थिति में सहायक वन संरक्षक ने वन अधिनियम 1927 (यथा संशोधित 2001) के तहत आर्युवेदाश्रम की दुकान का चालान काटा। सहायक वन संरक्षक नेगी ने बताया कि समूचे राज्य में जारी आपरेशन अरूंधती के तहत जोशीमठ में डीएफओ एसआर प्रजापति के नेतृत्व में भी अभियान चलाया गया है।

No comments:

Post a Comment