19.10.10
केंद्र सरकार पर दबाव बनाएं. अजेंद्र
देहरादूनप्रदेश मीडिया सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कांग्रेस सांसद सतपाल महाराज पर आपदा को लेकर अनर्गल बयानबाजी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता अपनी निष्क्रियता व अकर्मण्यता को छिपाने के लिए प्रदेश सरकार पर आरोप लगा रहे है।उन्होंने कहा कांग्रेस नेता आपदा के मामले में सकारात्मक पहल करने के बजाय ऊल-जुलूल बयानबाजी में लगे हुए हैं। उन्होंने कांग्रेस सांसदों को सलाह दी है कि वे आपदा को लेकर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाने के बजाय आपदा राहत के मानकों में बदलाव के लिए केंद्र सरकार पर दबाव बनाएं और प्रदेश सरकार द्वारा केंद्र से मांगी गयी मदद को दिलाने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार पूरी तत्परता के साथ प्रभावितों की सहायता में जुटी हुई है। केंद्र सरकार द्वारा अब तक दी गयी 500 करोड़ रू0 की धनराशि जिलों को दे दी गयी है। आपदा प्रबंधन के कार्य में पूरी पारदर्शिता बरती जा रही है। आपदा की धनराशि में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसके लिए निगरानी समितियों के गठन के साथ-साथ फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी कराने के निर्देश भी दिए गए है।
No comments:
Post a Comment