13.11.10

कांग्रेस को लगी मिर्ची : सुदर्शन के बयान से तिलबिला गए सोनिया भक्त


सोनिया के खिलाफ सुदर्शन बयान पर राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग, गिलानी और अरुंधती के देश के खिलाफ बयान पर चुप्पी क्या जायज है? कांग्रेस ने संघ पर आतंकवादी होने का आरोप लगाया तब कुछ नहीं, कांग्रेस ने संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का एजेंट होने का आरोप लगाया तब तो कांग्रेसजनों को खूब मजा आ रहा था, अपनी बारी आई तो दर्द होने लगा। दरअसल कांग्रेसी इस नौटंकी से भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी यूपीए सरकार से देश की जनता का ध्यान हटाना चाहते हैं। कहावत है जाके पांव न फटी बिमाई, वो का जाने पीर पराई। यह कहावत सोनिया गांधी को लेकर पूर्व सर संघचालक के. सुदर्शन के बयान पर कांग्रेस की बौखलाहट पर सटीक बैठती है। सुदर्शन जी ने सोनिया पर सीआईए का एजेंट होने का आरोप क्या लगाया, सोनिया के चरण चाटुकारों को मिर्ची लग गई। सबसे पहले तो यह साफ कर दूं कि मैं संघ के पूर्व सर संघचालक के. सुदर्शन के बयान को उचित नहीं मानता। मेरा मानना है सबूत हाथ में हो तब बात की जाए। सुदर्शन ने जो किया वही तो कांग्रेस इतने सालों से संघ के खिलाफ कर रही थी। कांग्रेस ने तो बाकायदा कुछ लोगों को काम सौंप रखा था कि संघ के खिलाफ मौके-बेमौके कुछ न कुछ बोलते रहो, करते रहो ताकि कांग्रेस का एक वोट बैंक मजबूत होता रहेगा। मध्यप्रदेश के कुटिल राजनीतिज्ञ दिग्विजय का तो जब भी मुंह खुलता है वे संघ को आतंकवादी संगठन ठहराने से पीछे नहीं हटते, साबित आज तक नहीं कर पाए। पी. चिदंबरम पवित्र भगवा रंग को आतंकवादी रंग घोषित कर देते हैं। इन्हीं सोनिया गांधी के सुपुत्र राहुल गांधी संघ की तुलना एक आतंकवादी संगठन सिमी से कर देते हैं। कांग्रेस का हर आम-ओ-खास नेता संघ को गरियाता रहा। उस पर आतंकवादी होने का आरोप लगाता रहा, संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को आईएसआई का एजेंट होने का आरोप लगाता रहा तब कांग्रेस चुप रही। कहीं किसी को दर्द नहीं हुआ, जब खुद की पार्टी की एक नेता पर आरोप लगा तो असहनीय पीढ़ा हो उठी।
हांलाकि संघ ने इस बयान से किनारा कर लिया है और इसे के. सुदर्शन का व्यक्तिगत बयान बताया है। लेकिन, वोटों की राजनीति चमकाने और सोनिया की कृपा के लिए लालायित रहने वाले नेताओं की ओर से तमाम तरह के बयान आने लगे। वे इस मौके को कैसे भी नहीं छोडऩा चाहते। क्योंकि उन्हें देश की जनता का ध्यान भ्रष्टाचार में फंसी कांग्रेस से हटाना है। कांग्रेस के प्रवक्ता जनार्दन द्विवेदी ने कहा कांग्रेस के कार्यकर्ता कुछ भी कर सकते हैं इसकी जिम्मेवारी संघ की होगी। संघ, भाजपा (भाजपा को जबरन घसीट लिया) और सुदर्शन सोनिया से माफी मांगे। वहीं कांग्रेस की आतंकवादी चेहरे जगदीश टाइटलर ने तो वही पुराना राग अलापा संघ पर प्रतिबंध लगाने का। इतना ही नहीं तो कई बड़े वाले चाटुकारों ने सोनिया को देश की एकता का प्रतीक मान लिया। इसलिए के. सुदर्शन के बयान को देश की एकता-अखण्डता को नुकसान पहुंचाने वाला बता दिया। इन लोगों ने सुदर्शन पर राष्ट्रद्रोह का मुकद्मा दर्ज करने की मांग की है। ….बस यहीं मुझे आपत्ती है, बाकी सब अपनी जगह है। संघ के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करने वाले दिग्विजय, हिन्दुओं के पवित्र रंग को आतंक का प्रतीक घोषित करने वाले चिदंबरम और सिमी से संघ की तुलना करने वाले राहुल के खिलाफ कांग्रेस खामोश रही और मात्र एक सोनिया पर आरोप लगा तो इतना हो-हल्ला। …और जिन सोनिया गांधी के लिए कांग्रेसी नाटक कर रहे हैं, वे भी कम वाचाल नहीं है। भाजपा के स्टार नेता नरेन्द्र मोदी (जिन्होंने गुजरात में कांग्रेस को धूल चटा रखी है) को ‘मौत का सौदागरÓ कहा था। तब कांग्रेसी कहां चले गए थे? चलो इन्हें छोड़ो, ये तो उसके अपने हैं, फिर इन्होंने तो संघ और हिन्दुओं का ही तो अपमान किया है। कांग्रेस की कृपा तो उन पर भी रहती है जो खुलकर भारत विरोध करते हैं। कांग्रेस की नाक के नीचे दिल्ली में अलगाववादी नेता गिलानी और अरुंधती देश विरोधी प्रोपोगंडा फैलाते हैं, कांग्रेस मुंह सिलकर बैठी रही, जबकि इस देश की आम जनता ने इनके खिलाफ राष्ट्रद्रोह के तहत कार्रवाई की मांग की। लेकिन लगता है कांग्रेस ने सोनिया को इस देश से ऊपर मान लिया है। तभी तो राष्ट्रविरोधी बातें करने वालों पर कांग्रेस का अमृत बरसता है। कश्मीर में राष्ट्रध्वज और सेना को गाली-गलौज करने वालों को यही यूपीए सरकार 100 करोड़ का राहत पैकेज जारी करती है। वहीं एक सुदर्शन का एक कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के खिलाफ बयान देशद्रोह की कैटेगरी में आ जाता है। धन्य है ऐसी चाटुकारिता।
अंत में एक बार फिर के. सुदर्शन के बयान पर लौटता हूं। उनके बयान से वाकई संघ ने अखिल भारतीय स्तर पर धरने से जो बढ़त हासिल की थी उसे खो दिया है। अगर सुदर्शन जी के पास सबूत हैं तो उनको जनता के सामने पेश करें। बयानबाजी करके कांग्रेस की कैटेगिरी में आने की कोशिश क्यों? सुदर्शन जी ने जो भी कहा फिलहाल तो वह आरोप ही हैं, लेकिन उनके बयानों पर निश्चित तौर पर शोध की जरूरत है। मेरा तो यह मानना शुरू से ही रहा है कि सोनिया गांधी (एंटोनिया माइनो) भी स्वयं शोध का विषय है, जबकि भारतीयों ने खासकर कांग्रेस ने जल्द ही सोनिया को सिरमाथे बिठा लिया। यह सत्य है कि उन्होंने अपनी जन्मतिथि की गलत जानकारी दी, यह भी सत्य की कि उनके पिता स्टेफानो माइनो ने एक नाजी सेना में काम किया और इसी कारण वे द्वितीय विश्व युद्ध के वक्त रूस के युद्धबंदी रहे। साथ ही सोनिया के बारे में यह भी सभी जानते हैं कि सोनिया ने भारत की नागरिकता बहुत दिन बाद सोच-विचार के बाद ली। इस बात पर भी शोध की आवश्यकता है कि क्या वाकई सोनिया के दखल की वजह से ही इंदिरा गांधी का सुरक्षाकर्मी नहीं बदला जा सका था, जबकि जिसने इंदिरा को गोली मारी उसे हटाए जाने की प्रक्रिया चल रही थी। इंदिरा को तत्काल राममनोहर लोहिया अस्पताल में क्यों नहीं ले जाया गया, एम्स क्यों ले गए। सोनिया गांधी के विषय में समय-समय पर किसी न किसी ने कुछ न कुछ विवादास्पद लिखा है। भाजपा के दीनानाथ मिश्र ने ‘सोनिया का सचÓ लिखा। वहीं डॉ. सुब्रह्मणयम स्वामी ने भी उन पर विस्तृत शोध लिखा है। फिलहाल कांग्रेस द्वारा जो नाटक-नौटंकी चल रही है इसका उद्देश्य सिर्फ और सिर्फ भष्ट्राचार की खाई में फंसी यूपीए सरकार को संघ की पूंछ पकड़कर पार लगाना है। खैर जो भी चल रहा है उससे यह तो स्पष्ट होता जा रहा है कि देश की राजनीति की दिशा क्या है?
– लोकेन्द्र सिंह राजपूत

4 comments:

  1. देश और समाज भक्ति की बातें अब देशद्रोह की क्ष्रेनी में आता है तथा सोनिया गाँधी और उसके भक्त सच्चे देशभक्त हैं आज ......वक्त इन सबकी अकर को खत्म करेगा ....

    ReplyDelete
  2. NEHRU DYNASTY
    ______________________________________________

    GHIYASUDDIN GHAZI (Name changed to GANGA DHAR to
    escape British army). His son was
    MOTI LAL NEHRU
    _______________________________________________

    MOTILAL married and his first wife and son died
    at childbirth.
    MOTILAL and his second wife THUSSU (name changed
    to SWAROOP RANI) had three children
    THUSSU with MOBARAK ALI (Motilal's Boss) was the
    first son JAWAHAR LAL NEHRU (he was circumcised)
    MOTILAL AND THUSSU had two daughters by name NAN
    (also called Vijaya Lakshmi) & KRISHNA
    MOTILAL had also two bastard sons out of Muslim
    women by name SHEIK ABDULLA &SYUD HUSSAIN
    ______________________________________________

    VIJAYA LAKSHMI eloped with SYUD HUSSAIN (half
    brother and sister) and had a girl CHANDRALEKHA
    VIJAYALAKSHMI MARRIED R.S. PANDIT and had two
    more girls NAYANTARA & RITA
    JAWAHARLAL NEHRU married KAMALA KAUL (marriage
    never consummated)
    JAWAHARLAL had an affair with SARADDHA MATA
    (assumed name) and had a son given away to an
    orphanage in BANGALORE
    JAWAHARLAL had an affair with LADY MOUNTBATTEN
    but no children
    JAWAHARLAL HAD MANY AFFAIRS and in the end died
    of SYPHILIS
    KAMALA KAUL had an affair with MANZUR ALI (who is
    son of Mobark Ali who fathered Nehru also) and
    their daughter is INDIRA PRIYADARSINI NEHRU
    KAMALA KAUL had an affair with FEROZ KHAN (son of
    Nawab Khan who supplied liquor to their house)
    but no children
    ______________________________________________

    INDIRA was found in the bed with her GERMAN
    TEACHER at Shantiniketan
    INDIRA PRIYADARSINI nikhahed as per Islamic rites
    FEROZ KHAN after converting herself to Islam. Her
    new name was MAIMUNA BEGUM and both had changed
    their name to fool the public of India on the
    advice of Ghandi by an affidavit in a court to
    INDIRA GHANDI and FEROZ GANDHI
    INDIRA and FEROZ had one son by name RAJIV GHANDI
    (as per Islamic rites he was circumcised)
    INDIRA had an affair with MOHAMMED YOUNUS and had
    a second son SANJIV GHANDI (later the name
    changed to SANJAY GHANDI to escape prosecution in
    UK for car theft. He was circumcised as per
    Islamic rites)
    INDIRA had an affair with M.O. MATHAI (Nehru's
    steno) and a son was aborted
    INDIRA had an affair with DHIRENDRA BRAMMACHARI
    but no children
    INDIRA had an affair with DHINESH SINGH but no
    children
    FEROZ had an affair with TARAKESWARI SINHA
    FEROZ had an affair with MEHMUNA SULTANA
    FEROZ had an affair with SUBHADRA JOSHI and many
    others.
    ______________________________________________

    RAJIV GHANDI converted to a Christian Catholic
    and changed the name to ROBERTO and married the
    Italian Catholic Christian by name SONIA MAINO
    (Sonia Maino was on the pay roll of KGB, the
    Russian spy agency which presented her in front
    of Rajiv Ghandi) and had one daughter and one son
    by name BIANKA and RAUL. For the Indian public
    these names are presented as PRIANKA and RAHUL.

    ReplyDelete
  3. बिल्कुल सही कहा जी.........

    ReplyDelete
  4. क्या बात है सुरेश जी की बनाई कुण्डली अब बच्चे बच्चे की जबान पर है । जय हिंद ।

    ReplyDelete