भगवा को आतंकी कहने वाले भारत के शासक, सावधान!
तुमने शिवशंकर भोले की जो चिर समाधि बाधित की है,
भारत की शास्वत संस्कृति के मूल्यों का करके तिरस्कार;
भारतमाता के वीर सपूतों की सुच्छवि लांछित की है।
भारत के पौरुष- शौर्य, सहृदयता विनयशीलता के प्रति जो,
अपनी कुविचारित कुटिल मन:स्थिति प्रतिपादित की है॥
ऐसे उद्दण्डी भारतीय का मुण्ड चाहती है काली
देवी की माला में इन शीशों का स्थान अभी खाली।
इस दानव दल के अन्ध नपुंसक कायर और विक्षिप्त सुनो
अपने ही घर के सर्वनाश का ताना बाना नहीं बुनो
अन्यथा राम का शर निश्चित ही शिरोच्छेद कर डालेगा।
विष्णु का चक्र सुदर्शन तेरा निश्चित वध कर डालेगा।
भयभीत नहीं इन सब से तो भी महादेव का भय मानो
शंकर का रुद्र रूप निश्चित ही तुम्हें भस्म कर डालेगा॥।
भगवा को आंतकी संगठन कहने वाले वो पहले गिरेबान छांके कि वो कितना पाक साफ है उनका शायद पुराने इतिहास को फूल गये है जब आंतकवाद पाकिस्तान में हिंदुओ की मां बहनो को मुस्लिम बनाने में अमादा थे तो इसी संघ ने इसी भगवा ने बचाया था जिसे लोग आज आंतकवादी संगठन कह रहे है अरे शर्म करो लोगो संघ को आंतकी नाम देते समय तुम्हारी जीभ क्यो न कट गयी।
ReplyDeletewwwkufraraja.blogspot.com