17.11.10

भिलाई- बढते नाबालिग अपराध


क्या पता ये खबर लिखते लिखते और ना जाने कितने लोग मासूम बच्चों की नादान चोरी का शिकार बन जाएं । गत दिनों भिलाई की एक दुकान और एक शिक्षिका के निवास पर ऐसे ही हुआ जिसके अपराधी नाबालिग हैं लेकिन जो बात चौंकाने वाली है वो ये कि स्कूल में पढने वाले एक छात्र की उम्र महज 12 की साल की है । कल भिलाई क्राइम ब्रांच नें कल एक  नाबालिग गिरोह को जब पकडे तो अधिकारी भी सन्न रह गए । इन बच्चों नें शिक्षिका के घर बकायदा प्लांनिंग के साथ चोरी किये थे सबसे पहले ये लोग शिक्षिका के घर ट्यूशन पढनें के लिये दाखिला लिये ट्यूशन  पढते पढते चोरी की रूपरेखा बनाते रहे फिर कुछ दिनों के बाद शिक्षिका की अनुपस्थिति में एक बच्चा घर में शिक्षिका के बच्चे के साथ खेलने लगा और उसके साथी दुसरे कमरे में सामान बटोरते रहे । दुसरे दिन से बच्चों नें ट्यूशन  पढने जाना बंद कर दिये तो शिक्षिका को इन पर शक हुआ लेकिन सुपेला थाने में उनका बताया पता गलत निकला । खैर ये बच्चे कल पुलिस की गिरफ्त में आ तो गये लेकिन इसके बाद कई सवाल खडे हो जाते हैं । इन कम उम्र मासूम बच्चों की शातिराना चोरी का अंदाज .......
                                 

No comments:

Post a Comment