उत्तराखंडः यषपाल आर्य का बयान बौखलाहट का नतीजा-अजेन्द्र
देहरादून,04 नवंबर। प्रदेश मीडिया सलाहकार समिति के उपाध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कांग्रेस अध्यक्ष यषपाल आर्य के प्रदेष सरकार पर लगाए गए आरोपों पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और इसे कांग्रेस की बौखलाहट का नतीजा बताया है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के पास आज कोई मुद्दा नहीं रह गया है। लिहाजा, उसके नेता बौखलाहट में अनर्गल बयानबाजी पर उतर आए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेष सरकार पर भ्रश्टाचार का आरोप लगाने से पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष को अपनी पार्टी के अतीत की ओर झॉकना चाहिए। कांग्रेस पार्टी ही इस देष में भश्टाचार की जननी रही है। देष व प्रदेष में जब-जब भी कांग्रेस सत्ता में रही है, उसकी सरकारों ने घोटाले और महाघोटाले किए हैं।
अजेंद्र ने कांग्रेस के नवनिर्वाचित अध्यक्ष के अपने अभिनंदन व स्वागत कार्यक्रम आयोजित कराये जाने पर भी कड़ी आपत्ति व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि एक ओर प्रदेष आपदा की मार से त्र्रस्त है और दूसरी ओर कांग्रेस अध्यक्ष अपना अभिनंदन कराने में व्यस्त हैं। उन्होंने कहा कि इससे कांग्रेस नेताओं की सत्ता लोलुपता का पता चलता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेसियों के लिए प्रदेष हित से महत्वपूर्ण अपना हित है। यही कारण है कि विगत दिनों जब प्रदेष आपदा से कराह रहा था तब कांग्रेसी प्रदेष अध्यक्ष की दौड़ में दिल्ली में डेरा डाले हुए थे।
प्रस्तुति---धीरेन्द्र प्रताप सिंह देहरादून
No comments:
Post a Comment