मित्रो,
पिछले दो दिनों से में विचलित हो की दादाजी भारत को सोने की चिड़िया वाली कहानी सुनते थे वो सही थी या गलत. पहले २ जी स्पेक्ट्रम घोटाला और उसके बाद मालुम चला की स्विस बैंक में भारत का कितना पैसा जमा हे. इतने पैसे से तो हम कितने ही सालो तक टैक्स बिना चुकाए रह सकते हे. गरीब लोग आमिर हो सकते है. अब एल आई सी का घोटाला हो गया है. इतना पैसा इंडिया में है और हम विदेशो से कर्जा ले रहे है. दादाजी ठीक ही कहते थे की भारत सोने की चिड़िया था. उसे पहले आक्र्मंकर्ताओ ने लुटा और अब अपने ही लुट रहे है. वाह रे हिन्दुस्तानियों अपना घर तो छोड़ दो.
sach me .... Afsosjanak... :(
ReplyDelete