सादर प्रणाम,
हिन्दी भाषा की स्थिति दयनीय है। इसमें अन्य भाषाओं, विशेष तौर पर आंग्ल भाषा की घुसपैठ निरन्तर जारी है। हमारी स्थिति इतनी खराब हो गयी है कि यदि हमसे कहा जाये कि एक वाक्य सही व्याकरण व शब्दावली के साथ पूर्णतया हिन्दी में लिखें या बोले तो हम में से ज्यादातर लोग ऐसा नहीं कर पायेंगे। हालांकि इन दिनों अन्तरजाल पर अच्छे अच्छे हिन्दी के कई पृष्ठ और ब्लॉग देखने को मिल रहे हैं। लेकिन वर्तनी की त्रुटियां इतनी ज्यादा देखने को मिलती है कि सर फोड़ने को जी करता है। अतः मैं आपसे हार्दिक अनुरोध करता हूँ कि आप हिन्दी में
उत्कृष्ट ऑफिस (माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस से बेहतर), वर्तनी संशोधक (Spelling checker) और व्याकरण संशोधक सॉफ्टवेयर बना कर माइक्रोसॉफ्ट को करारा जवाब देंवे।
No comments:
Post a Comment