दिसंबर में सनसनाती सर्द मौसम के बिच एक ऐसा ब्लास्ट(पचासवां टेस्ट शतक) जिसने करोणों,अरबों भारतीय हाथों के साथ-साथ लगभग पुरे विश्व के हाथों को अचानक गर्मी का एहसास दिलाते हुए क्रिकेट के दुनिया के भगवान कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के सम्मान में उठ कर बजने पर मजबूर कर दिया,एक तरफ जहाँ सचिन की इस उपलब्धि ने तमाम भारतियों के सिने को गर्व से फुला दिया वहीँ दूसरी तरफ क्रिकेट में इतिहास रचते हुए विश्व के इस महान बल्लेबाज ने पुरे विश्व को एक संकेत दे दिया की ब्लास्ट(कार्य) हो तो ऐसा जो सबको सुकून और ख़ुशी के पल प्रदान करे!
वर्ष १९८९ में अंतररास्ट्रीय क्रिकेट की दुनिया में कदम रखने वाले मात्र सोलह साल के सचिन तेंदुलकर को कब मास्टर ब्लास्टर के नाम से जाना जाने लगा यह कोई आश्चर्य जनक बात नहीं है क्रिकेट को दिए अपने अब तक के इक्कीस साल के करियर जो वर्तमान में जारी है में सचिन भारतियों के हाथों को अनेको बार बजने का मौका देते रहे है यहाँ तक की कई बार तो इन पलो ने विपछि टीम के खिलाडियों और उनके सपोर्टरों को भी इसमें सामिल होने पर मजबूर कर दिया और उन्हें इनके उपलब्धियों पर झुमा दिया जिसने इनके उपलब्धियों में चार चाँद लगा दिया,ठीक इसी क्रम में इस महान बल्लेबाज के पचासवे शतक के सम्मान में जहाँ पुरे विश्व के अनेको मिडिया ने अपने अपने अंदाज में जिक्र करते हुए तारीफ किया है वहीँ पाकिस्तानी समाचार पत्र “डान” ने भी अपने सम्पादकीय कालम में जम कर तारीफों का पुल बांधा है जो भारत के लिए गर्व की बात है!क्रिकेट के इतने लम्बे सफ़र में विवादों से कोसो दूर रहे इस महान बल्लेबाज ने अपने आचरण से हमेशा लोगों को अपने तरफ आकर्षित करते हुए युवाओं के लिए एक आदर्श स्थापित किया है! आज जब संसद में किसी एक मुद्दे पर सभी सांसदों की एक राय पर सहमती बड़ी मुश्किल से ही देखि जा सकती है ऐसे में भारत को अनेको सम्मान दिलाने वाले इस मास्टर ब्लास्टर बल्लेबाज के सम्मान में भारत रत्न से नवाजने के पछ में सभी सांसदों को एक मत हो अपील करते देखा जा सकता है जो उनके अनेकों उपलब्धियों और योगदान को बखूबी बयां करता है और भारत रत्न के योग्य बनता है! अंतररास्ट्रीय क्रिकेट में अब तक हजारों रनों को अपने नाम करते हुए ९६ शतक (टेस्ट और वन डे मिला कर) ढोंक चुके सचिन आज इस मुकाम पर खड़े है जब उनका हर एक पल एक नया इतिहास ही रचता हुआ नजर आता है और ऐसे में वो दिन दूर नहीं दिखता जब मास्टर ब्लास्टर शतको का शतक लगा देश और देश की सम्पूर्ण जनता को एक और सम्मान से नवाजते दिखेंगे!
No comments:
Post a Comment