16.12.10

लौट रहा है गुजरा वक्‍त !

कौन कहता है गुजरा वक्‍त लौट कर नहीं आता, लो गुजरा वक्‍त लौट कर आने वाला है। यकीन नहीं तो अपने घर पुराने पडे साल 2005 के कैलेंडर को देख लें। नया खरीदने की जरूरत नहीं, 2011 की हर तारीख हर वार 2005 की ही है। लो गुजरा वक्‍त(2005) लौटकर (2011 के रूप में) आ रहा है।
अतुल श्रीवास्‍तव
atulshrivastavaa.blogspot.com

7 comments:

  1. अच्छा जी तो अब से कहेंगे…………गुज़रा हुआ ज़माना आता है दोबारा।

    ReplyDelete
  2. रोचक जानकारी दी है आपनेा लोगों ने अब तक इस बात पर गौर नहीं किया होगाा

    ReplyDelete
  3. रोचक जानकारी दी है आपनेा पोस्‍ट के लिए साधुवादा

    ReplyDelete
  4. इस बार के चर्चा मंच पर आपके लिये कुछ विशेष
    आकर्षण है तो एक बार आइये जरूर और देखिये
    क्या आपको ये आकर्षण बांध पाया ……………
    आपकी रचनात्मक ,खूबसूरत और भावमयी
    प्रस्तुति भी कल के चर्चा मंच का आकर्षण बनी है
    कल (20/12/2010) के चर्चा मंच पर अपनी पोस्ट
    देखियेगा और अपने विचारों से चर्चामंच पर आकर
    अवगत कराइयेगा और हमारा हौसला बढाइयेगा।
    http://charchamanch.uchcharan.com

    ReplyDelete
  5. रोचक जानकारी , अच्छा लगा । धन्यवाद ।

    ReplyDelete
  6. अरे सही में!...... ऐसा है तो मान लिए हम भी गुजर वक्त आता है वापस.

    ReplyDelete