पिछले दिनों पार्टी से छिटककर दर-दर की ठोकरे खाने वाले दोबारा पार्टी में आये समाजवादी पार्टी के नेता आजम खां कश्मीर को भारत का हिस्सा ही नहीं मानते। यकीनन यह बयान किसी भारतीय नेता का नहीं हो सकता। उसकी सोच पाकिस्तानी है मुसलमान तबका भी उनके बयान से हैरत में आ गया। मजेदार बात यह है कि सपा खुद को मुसलमानों की हितैषी बताती है। खतरनाक बयान ने पोल खोल दी। ऐसा पाकिस्तानी नेता कहते हैं, लेकिन जब कोई अपना ही इस बात को कहे तो क्या वह देशद्रोही नहीं? ये वही आजम हैं जिन्हें सपा ने ठोकर मारकर बाहर निकाला था ओर उनकी हालत ........जैसी हो गई है। गुलाम सोच का वारिस नेता ऐसा बयान देकर क्या साबित करना चाहता है? कश्मीर भारत की शान है, वह भारत का था, भारत का है और भारत का ही रहेगा। घिनौनी सोच वाले नेता भारत का खाते, वहां की फिज़ा में सांस लेते है फिर भी ऐसा बयान देते हैं। आजम का बयान देखिए जिसमें उन्होंने कहा-‘राहुल कैसे किसी मुसलमान को प्रधानमंत्री बनाएंगे। कांगेस में तो एक ही मुसलमान मंत्री है। केंद्र में अकेले गुलाम नबी आजाद हैं और वह भी भारत के नहीं कश्मीर के हैं। उस कश्मीर के, जिसका भूगोल ही अभी तय नहीं है िकवह भारत में है या पाकिस्तान मे।’ हालांकि उनके बयान से सियासी तूफान खड़ा हो गया है। सपा को उम्मीद नहीं थी कि ऐसा बयान उनका नेता देगा। पार्टी अंदरखाने उन्हें वापस लेकर एक तरह से पछता रही है। पार्टी की हालत पहले ही पतली है। क्या आजम देशद्रोही से कम हैं?
No comments:
Post a Comment