30.1.11

राष्ट्रपिता को शहीदी दिवस पर सूखे श्रद्धा सुमन


राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनके शहीदी दिवस (30 जनवरी) पर जिला व कुमाउन मंडल मुख्यालय नैनीताल में कैसे याद किया गया, यह चित्र इसकी बानगी हैं। यहाँ तल्लीताल दांत पर स्थापित गांधीजी की आदमकद मूर्ति पर आज नए फूल चढाने तो दूर गत 26 जनवरी से चढ़ाये गए सूखे फूलों को तक नहीं हटाया गया। ..... हाँ, गत 26 जनवरी से ही उनकी मूर्ति के नीचे अपनी मांगों पर सत्याग्रह कर रहे कुमाऊं  विश्व विद्यालय के एक सेवानिवृत्त कर्मी ने जरूर आज इस मौके पर अपना आन्दोलन स्थगित रखकर अपनी ओर से 'श्रद्धा सुमन' अर्पित किये। ... यदि गांधीजी कि आत्मा यदि यहाँ कहीं आसपास होगी तो निश्चित ही उन्होंने अपनी मूर्ति की आँखें झुका ली होंगी

पूरा पढ़ें: http://uttarakhandsamachaar.blogspot.com/

1 comment: