31.1.11

साला मै तो करोडपती बन गया ...........




रोज सुबह ऑफिस आना ...अपनी मेल चेक करना .... आने वाली मेल का जवाब देना ...हर आदमी के जीवन की रोजमर्रा में सामील है
पर कभी कभी कुछ मेल ऐसी आ जाती है जिससे आदमी का दिमाग भन्ना जाता है .. ऐसी ही कुछ मेल आजकल मेरे पीछे पड़े हुए है
न जाने उन नामुराद कंपनी वाले को मेरी मेल आई दी कहा से मिल गयी है .... रोज वो मेरे मेल पर लाखो डालर और करोडो पौंड भेज
रहे है ...आप फलाना लाटरी में एक मिलियन डालर जीत गए है ...आप धिमका लाटरी में ७५०००० हजार पौंड जीत गए है इस टाईप के ढेरो
मेल मेरे इन्बोक्स में पड़े हुए है ... कल मैंने तंग आकर एक मेल का जवाब दे डाला और आज सुबह ही मेरे मोबाईल पर उनका एक sms आ
गया की डीयर मनीष जी आप मैक्रोसोफ्ट लाटरी में १ मिलियन डालर जीत गए है और मै kelly stone intarnational airport पर आपका पार्सल
और १ मिलियन डालर का ड्राफ्ट लेकर पड़ा हुआ हूँ आप आइये और कस्टम का भुगतान कर के अपने पैसे ले जाइये ...और ये बात किसी को नहीं
बताइयेगा ... अप मै ठहरा पत्रकार आदमी बागवान ने जब मेरी रचना की तो कहा की जा बेटा तू धरती पर और तेरी खासियत ये रहेगी तेरे पेट में
कोई बात नहीं पचेगी अगर तुझे कोई गोपनीय बात पता चल गयी तू तू जब तक चिल्ला चिल्ला कर पूरी दुनिया को नहीं बता दोगे तुम कोई और
काम नहीं कर पाओगे .... अतः मै यहाँ आकर पत्रकार बन गया ....और ये नामुराद लाटरी वाले मुझे कह रहे है आप करोडपती बन गए है आप आइये
और पैसा ले जाइये और अपने करोडपती बनने की बात किसी को बताइयेगा नहीं , भला ये बात मेरे पेट में कैसे पच सकती है ... बस मै बैठ गया अपने कंप्यूटर पर और सोचा की क्यों न ये बात मै अपने सारे पत्रकार दोस्तों को बता दू .....और अपने ब्लॉग से अच्छा कोई माद्यम नहीं है जिसके आलावा मै लोगो को अपने करोडपती बनने की जानकारी दू ...
पर यहाँ एक समस्या और आ गयी है वो मुझसे कस्टम के नाम पर २५००० रूपये की मांग कर रहे है पर मै ठहरा गरीप टाइप का पत्रकार
मेरे पास इतने पैसे है नहीं की मै इनकी ये सर्त पूरी कर सकू ...फ़िलहाल मेरा करोडपति बनने का सपना तो टूट गया ....पर क्या करू ये साला
दिल नहीं मान रहा ....... ऐसी स्थिति में अगर आप लोग होए तो क्या करते ........क्या करोडो के नाम पर पैसा लेकर अपना इनाम लेने जाते
या कुछ ऐसा करते की जिससे फिर ये नामुराद कम्पनी वाले किसी को एक झटके को करोडपति बना कर उसकी नीद नहीं खराब करते ..............
आप पत्रकार भाइयो के जवाब के इंतजार में
आपका भाई
मनीष कुमार पाण्डेय
mani655106@gmail.com

3 comments:

  1. Sabse pahle to sorry kyunki aapko patrkar bhaiyon ke response ka intzaar tha par na to main patrkar hun na bhai fir bhi reply kar rahi hun.
    main bhi roz aise mail delete karti hun bina khole kisi par jyada dimag kharab hua to report spam
    Actly kya hai na karorpati banne ka is tarah se mujhe sauk hi nai hai

    ReplyDelete
  2. अलौकिता जी
    सबसे पहले तो कमेन्ट करने के लिए धन्यवाद
    पर अगर मुझे ऐसे करोडपति बनने का सुक होता
    तो मै इसे अपने ब्लॉग पर पोस्ट नहीं करता
    मेरी पोस्ट का मतलब करोडपति बनना नहीं
    बल्कि इस तरह के मेल से सावधान रहने की नसीहत
    देना था ......... फ़िलहाल आपका एक और बार सुक्रिया
    जो आपने मेरे लेख पर कमेन्ट किया .......
    मैश कुमार पाण्डेय

    ReplyDelete
  3. मनीष भाई, आपने सही कहा, यदि आपको करोडपति बनने का इतना जुनून होता तो यह पोस्‍ट लिखते क्‍यों बैठते, वैसे इस तरह के मेल तकरीबन हर एक मेल धारक को आते हैं। आज ही मेरे मेल पर आए एक मेल की बानगी देखें
    ''from ©2011 Microsoft Anniversary Promo
    reply-to mr.lampard.joel.agents01@gmail.com
    to info@mail.com
    date Mon, Jan 31, 2011 at 2:09 PM
    subject Your Email ID Was Awarded £500,000.00 In The Microsoft New Year Splash summit your Name:Country:Occupation:Tel; for your winning processing


    अब इसे क्‍या कहें। वैसे इन मेलों को बगैर पढे डिलिट करने के आलोकिता जी के विचार से मैं सहमत हूं, क्‍योंकि इसे पढने से करोडपति तो नहीं बना जा सकता हां कम्‍प्‍यूटर का दीवाला(वायरस अटेक) निकल सकता है।

    ReplyDelete