22.1.11

उत्तराखंड के काशीपुर में आई आई एम् का भूमि पूजन

उत्तराखंड के काशीपुर में आई आई एम् का भूमि पूजन फिर एक बार हवा हवाई साबित हो गया है. सही पूछो तो जब से आई आई एम् की घोषणा काशीपुर में हुई है तभी से अनेक लोक इसको यहाँ लाने का श्रेया लेने में जुट गए हैं. इसी चक्कर में अपने अपने नंबर बढाने के लिए एक दुसरे की टांग खिचाई का काम जरूर चल रहा है. 14 जनवरी को इसके भूमि पूजन सम्बन्धी बड़े बड़े विज्ञापन अख़बारों में दिए गए होर्डिंग लगाए गए. पर अभी तक नहीं पता की आखिर इसका काम कब से शुरू होगा. यहाँ तक अंदर की बात है की कांग्रेस और भाजपा के बीच की टक्कर और भाजपा के कई अंदरूनी कारण आई आई एम् में रुकावट बने हुए हैं. वैसे यह कोई नै बात नहीं पहले भी कई बार हवा हवाई हो चूका है. पता नहीं काशीपुर का नाम राष्ट्रीय पतला पर अंकित होगा और जो काशीपुर के रोअद्वाय्स बस स्टैंड की हालत इस समय है. वोह भी एक रूकावट का काम कर रही है. देखना होगा की शेर आया शेर आया के अनुसार सच मच कब शेर आता apnee फीड बेक भेजे
prem.voi@gmail.com

No comments:

Post a Comment