4.1.11

बीएचयू में लिखी गई एक कविता....हैप्पी न्यू ईयर...

आप सबके सामने आज से ३ साल पहले लिखी गई यशवंत जी की रचना को सामने ला रहा हूँ..आप हेडलाइन पर क्लिक करके असली पोस्ट भी पढ़ सकते है ....यह कविता पूर्णतया यथार्थवादी है...आज से १५ साल पहले के अनुभव को १२ साल बाद आपके सबके सामने लाने वाले यशवंत जी का अनुभव ३ साल बाद फिर से ज्यो का त्यों आपके सामने रखता हूँ. कमेन्ट अवश्य दीजियेगा ...श्रवण शुक्ल

((घर पर लप्पू टप्पू (शब्द साभार- मसिजीवी) क्या आ गया, जैसे दर्द की पोटली खुल गई। वो जो कागज सब किसी बैग में समेट कर डस्टबिन की तरह फेंके गये थे, निकल आए हैं। अब तक आठ नौ शहरों में नौकरी की और हर बार किसी कबाड़ी को कागज फेंक कर देते समय इन्हें अंतिम वक्त में रोक कर रख लेता। बस शायद इसलिए की, यार बीते वक्त का ये ही कागज तो गवाह बनेंगे भविष्य में और आज ये ही मुझे नास्टेल्जिक किए पड़े हैं। बीएचयू में सन 95 या 96 के नए साल पर लिखी गई ये कविता मुझे वाकई आज लुभा रही है, दस बारह साल बाद के नए साल पर सुनाने के लिए। हालांकि ये कविता बीएचयू में पढ़ने वाले छात्रों की मानसिकता और लाइफ स्टाइल पर लिखी गई थी लेकिन इसे अगर बड़े परिवेश में लाकर देखें और नए मुहावरे के आधार पर सोचें तो यह हर जगह लागू हुई मालूम पड़ती है....य़शवंत))

हैप्पी न्यू ईयर

इस साल को भी हम,
हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं।

यह जानते हुए भी कि
प्रतिदिन बंद कमरों में
घंटों शून्य में तलाशूंगा
अपना उज्जवल भविष्य....
फिर भी इस साल को हम
हैप्पी न्यू इयर कहके पुकारते हैं।

यह जानते हुए भी कि
हर क्षण संवेदनाएं आहत होंगी
कुचल जाएंगी प्रेम करने की चाहत
कैरियर संवारने की होड़ में
फिर भी इस साल को हम
हैप्पी न्यू इयर कहके बुलाते हैं।

यह जानते हुए भी कि
दोहरा जमीरर लिए बगैर एक पग
चलना मुश्किल है
सफलताओं के आकर्षक बाजार में
फिर भी इस साल को हम
हैप्पी न्यू इयर कहके पुकारते हैं।

यह जानते हुए भी कि
निस्तेज हो जाना है किताबों के बीच
बूढ़ी आंखों की रोशनी
न बन पाने की फिक्र में
फिर भी इस साल को हम
उच्ऋंखल हो हो के बुलाते हैं।

यह जानते हुए भी कि
अखबारों में मिलेगा गढ़वा पलामू
और कालाहांडी का हाल
प्लेग का चीनी का शेयर का धमाल
फिर भी इस साल को
समृद्धि का साल हो कहके पुकारते हैं।

यह जानते हुए भी कि
वृत्त में बना यह कुछ किलोमीटरों का आश्रम
नहीं सोचता
अपने से बाहर की दुनिया के बारे में
फिर भी इस साल को हम
सबकी खुशी के लिए स्वागत करते हैं

यह जानते हुए भी कि
अपनी विकृतियों और दमित इच्छाओं
को अभिव्यक्त करने का सुनहरा अवसर है
यह नये साल का त्योहार भी
फिर भी इस साल को हम
बधाई लेल दे के बुलाते हैं।

आ जा आ जा नया साल
जल्दी आ जा
न जाने कितने और साल आयेंगे
और हम--
सब कुछ जानकर भी
हर नये साल को सेलिब्रेट करेंगे
दारू के साथ नाच के साथ
चिल्ला चिल्लाकर बुलायेंगे हैप्पी साल को
फिर हर साल खोजेंगे अपना भविष्य
न जाने किस किस में?

यशवंत सिंह
291, बिरला छात्रावास
का.हि.वि.वि.
वाराणसी
(नये वर्ष की पूर्व संध्या में बी.एच.यू. की हालात पर लिखी गई कविता)

5 comments:

  1. aashaon par hi jeevan tika hua hai aur man koi bhi avsar ho khushi ka use khona nahi chahta verna kahan dukh nahi hai par man hai ki sukh ki khoj me bhatakta hi rahta hai.itnee nirasha bhi theek nahi keval khud ki jab manushay sochega to dukhi hi rahega jab vah dekhega ki uski hansi par kitni hansi nirbhar hain to shayad nirash nahi hoga....achhi abhivyakti par ek vidhyarthi ko josh se bhara hona chahiye...

    ReplyDelete
  2. man ke bhavon ka yatharth chitran kiya hai .

    ReplyDelete
  3. बहतु संवेदनशील व सटीक अभिवयक्ति है. ह्रदय को छू गयी. विशेषकर ये पंक्तियाँ कि..

    यह जानते हुए भी कि
    हर क्षण संवेदनाएं आहत होंगी
    कुचल जाएंगी प्रेम करने की चाहत
    कैरियर संवारने की होड़ में............

    यह जानते हुए भी कि
    दोहरा जमीरर लिए बगैर एक पग
    चलना मुश्किल है
    सफलताओं के आकर्षक बाजार में....

    ReplyDelete
  4. This comment has been removed by the author.

    ReplyDelete