बिहार के युवाओं का सकारात्मक प्रयास है बिहार उदय
अरविन्द विद्रोही
बिहार के नालन्दा जनपद के बरौती गॉंव में युवाओं के एक नये संगठन बिहार उदय ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्म-दिवस 23जनवरी के अवसर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर व समता सह भोज का आयोजन किया।बरौती गॉंव में बिहार उदय के द्वारा आयोजित इस स्वास्थ्य शिविर में 400ग्रामीणों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया व स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया।बिहार उदय संस्था के संचालक रणवीर बहादुर सिंह के अनुसार नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्म-दिन के पावन अवसर पर बिहार उदय संस्था ने जनपद नालन्दा के गॉंव प्रयागपुर,विजयनगर,लल्लूनगर में रहने वाले दलित-निर्धन वर्ग के निरक्षरों को शिक्षित करने व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिए एक शिक्षक गोपाल कुमार जी को नियुक्त किया गया है।
नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जन्म दिन पर बरौती में आयोजित इस शिविर में संस्था के सदस्य चिकित्सकों के दल ने ग्रामीण जनता का स्वास्थ्य परीक्षण किया।चिकित्सक दल में डॉ0श्याम नारायण प्रसाद,डॉ0दयानन्द प्रसाद,डॉ0श्रीकांत प्रसाद,डॉ0ललित प्रभाकर,डॉ0विभास प्रियदर्शी शामिल रहे।बहुत ही प्रेम-भाव,लगन व सेवा भाव से इनके द्वारा ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण करने से क्षेतीय ग्रामीणों ने इनकी प्रशंसा करने में कोई कोताही नही बरती।स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में परीक्षण के उपरान्त जो औषधियों का वितरण गॉंववासियों को निःशुल्क किया गया वह औषधियां बिहार उदय संस्था को रंजीत कुमार,मधूसूदन रॉय तथा डॉ0फैसल अरशद के द्वारा उपलब्ध कराइ्र गई थी।इस स्वास्थ्य शिविर के आयोजन से सम्बन्धित सारी स्थानीय व्यवस्था बिहार उदय संस्था के स्थानीय सदस्यों आचार्य श्री रामप्रवेश जी महाराज,जयराम सिंह,गोपाल कुमार,राकेश कुमार टनटन,गजेन्द्र प्रसाद सिंह,कुमार राहुल,जनार्दन सिंह,मुकेश कुमार,संजीव कुमार,मनोज कुमार तथा मो0तनवीर खान ने संभाल रखी थी।
दिलचस्प पहलू यह है कि सोशल नेटवर्किंग साइट आर्कुट में एक समुदाय में आपसी बातचीत करते-करते व्यावहारिक व जमीनी स्तर अपनी बातों को अमल में लाने का जो सराहनीय कार्य बिहार के मूल निवासी किन्तु देश-विदेश में रह रहे इन युवाओं ने कर दिखाया है वह काबिले-तारीफ है।बिहार उदय संस्था एक समुदाय के रूप में विभिन्न सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर तो मौजूद है ही,बिहार व भारत की तरक्की के संदर्भ में आपसी विचार-विमर्श कर के उन बातों का अनुपालन भी यह युवाओं का संगठन कर रहा है।बिहार उदय संस्था के प्रमुख सदस्यों में रणवीर बहादुर सिंह,मुन्ना कुमार आर्या,नीतेन्द्र कुमार कौशिक,मो0अमजद,परमेश्वर महतो व हर्षवर्द्धन शामिल हैं।इस स्वास्थ्य शिविर के आयोजन के पूर्व बिहार उदय के इन कर्मयोगियों के द्वारा अति निर्धन ग्रामीणों को शिविर लगाकर कम्बल भी वितरित किया जा चुका है।
No comments:
Post a Comment