21.2.11

टेढ़ी नजर -

राजकुमार साहू, जांजगीर छत्तीसगढ़

(1) समारू - छत्तीसगढ़ सरकार ने 250 शराब दुकानें बंद करने का निर्णय लिया है ।
पहारू - क्या फर्क पड़ता है, गांवों की गलियों में अवैध शराब दुकानें तो हैं।

2. समारू - केन्द्र की यूपीए सरकार जेपीसी गठन को तैयार हो गई है।
पहारू - सरकार को शीतकालीन सत्र में सद budhdhi क्यों नहीं आई।

3. समारू - छत्तीसगढ़ सरकार ने मार्च से गरीबों को 5 रूपये किलो में देशी चना देने का निर्णय लिया है।
पहारू - शराब तो है, चलो घर बैठे ‘चखना’ की व्यवस्था हो जाएगी।

4. समारू - भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने अपने बयान पर, कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी से माफी मांगी है।
पहारू - जब लालकृष्ण आडवाणी, जिन्ना के मकबरे में जा सकते हैं तो सोनिया से माफी मांगना, कौन सी बड़ी बात हैं।

5. समारू - छग की भाजपा सरकार ने महंगाई के खिलाफ बूथ स्तर तक प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।
पहारू - महंगाई भले ही कम न हो, लेकिन राजनीतिक रोटी तो जरूर सेंक जाएगी।

6. समारू - कृषि प्रधान देश में किसान आत्महत्या कर रहे हैं।
पहारू - क्या करें, माटीपुत्र हैं, सरकार की अनदेखी से माटी में मिल रहे हैं।

1 comment:

  1. इसे कहेंगे नहले पर दहला

    ReplyDelete