26.2.11

***धुल इंग्लेंड को चटाओ तो कोई बात बने***

बंगला देश को हराया बहुत ठीक है,
सहवाग दनदनाया बहुत ठीक है,
एक और शतक जमाओ तो कोई बात बने
इंग्लेंड को हराओ तो कोई बात बने ........

19 सितम्बर को तुमने मारे जो सिक्सर,
स्टूअर्ट ब्राड तुमसे भागे थे पीटकर,
अफ़्रीकी जमी पर तुमने गाड़ा जो झंडा,
युवी फिर उसको दौहराओ तो कोई बात बने.........

शतकों के शतक के बहुत पास खड़े हो,
क्रिकेट जगत के तुम शहंशाह बड़े हो,
वार्न के सपनों में तुम आये हो कई साल,
अंग्रेजों के सपनों में आओ तो कोई बात बने.........

कमजोर सी टीम पहुंची 300 के पास,
गेदबाजों क्यों तुम्हारा डोला है विश्वास?
धुल इंग्लेंड को चटाओ तो कोई बात बने,
विकेट दसों चटकाओ तो कोई बात बने..........

No comments:

Post a Comment