2.3.11

मेरे नए समाचार पत्र के लिए ब्लैक मेलर चाहियें!

भारती हेतु विज्ञापन
प्रिये बंधुओ,
जल्दी ही में एक समाचार पत्र शुरू करने जा रहा हूँ. उसके लिए मुझे जरूरत है ऐसे प्राणियो की जिनको पतरकारिता का कुछ भी ज्ञान ना हो, क्राईम रिपोर्टर ऐसे चाहिए जो सिर्फ थाने कोतवाली की चाए पीने के बाद उनकी प्रशंशा के पुल बांध सकें, कोई भी नेता कितना भी भरष्ट क्यों न हो उससे सवाल नहीं करना आता हो, ता की वो साफ़ साफ बच सके,
ऐसे प्राणी भी चाहिए जो नेताओं की चमचा गिरी कर अपना काम खुद चला सके. क्यों बाकी कई समाचार पत्रों की तरह तनखाह तो में भी नहीं दूंगा...उल्टा विज्ञापन का टार्गेट ही दूंगा, गरीब मरता है तो मरने दो कोई खास बात नहीं पर अमीर का कुता मरने पर ठीक ठीक चार पांच कालम की रिपोर्ट लिख सके, गधों के ऊपर लेख लिख सके.
ऐसे प्राणी के पास कैमरा भी अपने हो, मोटर साइकिल भी अपनी, और यहाँ तक की खबर लिखने के लिए कागज़ और पेन का प्रबंध भी खुद कर सके.
अगर ऐसा कोई भी प्राणी मेरे आने वाले नए समाचार पत्र में काम करना चाहे तो मुझे बहुत ख़ुशी होगी
अपना बाओ डाटा में ब्लैक मेल करने की कला को खास तवजो देकर लिखे और पोस्ट बॉक्स के पते पर भेज दें....
समाचार पात्र का नाम : दुनिया लूट के खाओ
पता: अंधेर नगरी
फ़ोन: अभी लगवाना है
मोबाइल: अगर योग्य प्राणी मिल गया तो एक ही झटके में आ जायेगा
ई मेल : blackmailernews@lootkekhao.com
जल्दी समरक करें वरना आई दी कार्ड भी नहीं मिलेगा

5 comments:

  1. ha ha ha.. bahut khoob... www.upkhabar.in/

    ReplyDelete
  2. वाह क्या समाचार है।

    ReplyDelete
  3. पीत पत्रकारिता का नया स्टाइल...

    ReplyDelete
  4. सच बोलना पाप है क्या इस दुनिया में भाई लोगो

    ReplyDelete
  5. sab kuchh open. parde ke pichhe kuchh bhee nahin. niyukti ke liye kya loge?

    ReplyDelete