17.4.11

नौटंकी बंद करो दिग्गी राजा ।

दिग्गी राजा उर्फ दिग्विजय सिंग बडे अफसोस के साथ आपके नाम के साथ का सम्मनसूचक शब्द जी को हटाना पड रहा है । जरा सोचकर देखो कि आप किस पद पर बैठ कर क्या क्या कह रहे हो । लगता है कांग्रेस महासचिव का पद देकर गांधी परिवार ने आपको खरीद लिया है । अपने पदमोह से बाहर निकलो दिग्गी राजा और अपनी तमाम नौटंकी बाजी बंद करते हुए जनता को साफ साफ बतलाओ कि तुम्हारी सरकार काला धन वापस लाने के लिये क्या कर रही है । वैसे भी जनता अंधी नही है और दिल्ली की सुगबुगाहट सारे देश में धीरे धीरे फैल रही है कि हमारे देश में शेयर बाजार और वायदा कारोबार के जरिये  बाहर के काले धन को धीरे धीरे निवेश किया जा रहा है और मुनाफे के रूप में उसे देश में ही सफेद किया जा रहा है ।
                                           रामदेव बाबा से पूछो कि दस साल में उनके पास इतना पैसा कैसे आया पर पहले आप बताएं कि सारे नेता करोडपति से अरबपति कैसे बन रहे हैं । आप ही बता दो कि आपको सोनिया राहुल की गुलामी में ही अपनी राजनीती क्यो सुरक्षित लगती है । जो आप कह रहे हैं मैं भी उन्ही बातों का जवाब ले रहा हूँ । हमारे देश के अधिकतर रक्षा  सौदे इटली से ही क्यों हो रहे हैं जबकि इटली कोई प्रख्यात हथियार उत्पादक देश नही है । अब बातों को लंबा ना करके केवल एक बात पुछुंगा कि आप ही बताएं कि काला धन कब आएगा ।

2 comments:

  1. सोनिया गाँधी और गैंग यह ही कर रहा है, खाली पन्ने काले करने से क्या होगा, जवाब तो किसी दिग्गी या पिद्धि ने देना है नहीं. इमानदारी, सच्चाई, भरोसा, देशभक्ति, प्रेरणा, सयम, विश्वाश, कर्म यह शब्द कम से कम दिल्ली और मंत्रालयों के आस पास तो फटकते नहीं है. दिल्ली की सीमओं में मक्कारी, धोखा, फरेब ही है और सोनिया-राहुल-मनमोहन - कांग्रेस यह ही सब कर रही है. जब लोकतंत्र के के मालिक एक अलोकतांत्रिक आदमी और पार्टी सर्वोच्च अनपढ़ (भारत का क. ख. ग.) को बना दोगे, ऊपर से तुर्रा त्याग की देवी का तो फिर देश में लल्लू, भड्वो, मक्कारों, २ नंबरियो को ही राज होगा और होता रहे गा.
    Tyagi
    (www.parshuram27.blogspot.com)

    ReplyDelete
  2. मुगलकाल में भी कुछ राजा अपने नीजि स्वार्थ के लिए राष्ट्र-धर्म से गद्दारी कर अरब साम्राज्यवादी लुटेरों का साथ देते थे , यही स्थिति कांग्रेस में दिग्गी राजा की हो गयी हैं जो भ्रष्टाचार में आकंठ डुबी सरकार को बचाने के लिए राष्ट्र के नायक रामदेव पर अनाप-शनाप आरोप लगा रहें हैं ।
    www.vishwajeetsingh1008.blogspot.com

    ReplyDelete