4.4.11
हिन्दु नववर्ष (सम्वत् ) विक्रमी- २०६८
राष्ट्रभाषा- संस्कृति- राष्ट्रवाद को समर्पित राष्ट्रभाषा विचार मंच ने आज सदर बाजार अम्बाला छावनी में नवसम्वत् अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में भारत माता पूजन- वन्दन, राष्ट्रभक्ति सड़्गीत व हिन्दु नववर्ष (सम्वत् ) विक्रमी- २०६८ के महत्व की जानकारी लिए पत्रक वितरण का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में राष्ट्रभाषा विचार मंच की प्रधान डॉ. शशि धमीजा, उप-प्रधान डॉ. उर्मिल गुप्त, महामन्त्री डॉ. जय प्रकाश गुप्त के अतिरिक्त नगर के अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने अपनी प्रतिभागिता की। नैशनल अवेयरनैस फ़ॉरम के महासचिव श्री बलभद्र थापड़, संस्कृति गरिमा मंच की अध्यक्ष श्रीमती विजय गुप्त, मानव सेवा केन्द्र के अध्यक्ष श्री बिमल प्रकाश अग्रवाल, भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष श्री रवीन्द्र धवन, श्री अरुण कुमार, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के डॉ, मनोज शर्मा, डॉ. सुरेन्द्र गुप्त, आर्य समाज रामनगर के डॉ. नरेश बत्रा आदि अनेकानेक संस्थाओं के पदाधिकारी, व विशिष्ट नागरिक समारोह में सम्मिलित हुए। कॉलेज विद्यार्थियों मे सिमी, विशाली, ऋतु, गीता आदि ने कार्यक्रम में सहभागिता की व पत्रक वितरण में सहयोग किया। भूपेन्द्र मोहन चोपड़ा, श्री सुरेश विन्दलस आदि सभी ने कार्यक्रम के निष्पादन में सहयोग किया।
नव संवत्सर की हार्दिक शुभकामनायें!
ReplyDeleteHindu Navvarsh vikrami 2068 aur Nar ratron kee sabhee ko bahut bahut shubhkamnayein....!
ReplyDelete