भाईयोँ एवं बहनोँ,
आपने बिहार का तो नाम सुना ही होगा? यह राज्य भले ही उतना विकसित नहीँ हुआ हो पर, यहाँ के बच्चे रोज कुछ नया जरुर करने है और बिहार को विकसित बनाने की ईँट मेँ एक ईँट और जुड जाता है।
बस यही काम मैँने ब्लॉगरोँ की इस दुनिया मेँ किया है।मैँ बिहार का वासी हुँ।और मैँ ये तहे दिल से चाहता हुँ कि भारत देश के साथ हमारा बिहार भी कुछ नाम करे।
और इस मुहीम मेँ मैँ आप सब को आमंत्रित करता हुँ।लेकिन किसी की मर्जी के बिना मैँ किसी को इस मुहीम मेँ शामिल होने के लिए विवश नहीँ कर सकता हुँ।अत: मैँ यह आशा जरुर कर सकता हुँ कि आप मेरे इस कार्य मेँ मेरी सहायता अवश्य करेँगे।
जिस ब्लॉग के जरिए मैँ यह मुहीम चला रहा हुँ,उसका पता है: http://bloggers-adda.blogspot.com
अगर आप मेरी सहायता करने को इच्छुक हैँ तो मुझे मेल करेँ: kunalkumarverma14@gmail.com पर।
मुझे आपके मेल का इन्तजार रहेगा।
No comments:
Post a Comment