5.4.11

भारत बनाम भ्रष्टाचार

anna_
दोस्तों, आज दिल्ली में जंतर मंतर पर महाराष्ट्र के गांधी, प्रख्यात गांधीवादी अन्ना हजारे भ्रष्टाचार के खिलाफ आमरण अनशन शुरू कर रहे हैं । उनके साथ लाखों भारतीय भारत के 400 जिलों में अनशन करेंगे । आज भ्रष्टाचार से पूरा भारत त्रस्त है । आज ही अखबार में खबर है कि टाटा ने ए. राजा को टेलिकॉम मंत्री बनवाने के लिये नीरा राडिया के साथ लॉबिंग की थी । कामॅनवैल्थगैम्स घोटाला, टू जी स्पैक्ट्रम घोटाला, एस-बैण्ड स्पैक्ट्रम घोटाला, 50,000 करोड़ की काली कमाई वाला हसनअली, भ्रष्ट आई. ए. एस. पी, जे, थॉमस, भारत का भ्रष्ट मुख्य न्यायाधीश के. जी. बालकृष्णन, विदेशी बैंकों में जमा तकरीबन 75 लाख करोड़ रूपये यह है 21वीं सदी कें भ्रष्ट भारत की काली तस्वीर ।
.
आज आम आदमी को रोटी, कपड़ा, मकान, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधायें भी नसीब नहीं हो रही हैं और कुछ मुट्ठीभर लोग देश के संसाधनों के साथ खेल रहे हैं । बड़े दुख की बात है, आज देश माफिया, उद्योगपति, अपराधी, विदेशी सरकारें, वल्ड बैंक जैसी एजेंसियां, भ्रष्ट नेता और नौकरशाह चला रहे हैं । भारत का लोकतंत्र और सम्प्रभुता सिर्फ संविधान में सजाने की चीज बन कर रह गयी है । भ्रष्टाचार आज फैशन है, प्रोफेशन है, रोजगार का नया जरिया है, सेल्फ इम्पूवमेंट की नयी स्किल है । जल्द ही भ्रष्टाचार एमबीए के कोर्स में भी एक नये विषय के रूप में पढ़ाया जायेगा । भ्रष्टाचार पिता की अलमारी से पैसे चुराता बेटा है जो यह नहीं सोचता कि पिता की यह गाढ़ी कमाई उसी के लिये है, जिसे पिता ने उसके सुनहरे भविष्य के लिये बचा कर रखा है ।
.
दोस्तों, गोरी, गजनी और अंग्रेजों के बाद भारत को लूटने वाले आज हम खुद ही क्यों हैं । भारत की लूट का यह अपरिमित पैसा कुछ भारतीय लूटेरे देश के बाहर ले जा रहे हैं । विदेशी लूटेरे भी भारतीयों की अपने घर में इस लूट पर आश्चर्य कर रहे होंगे । मैकॉले, चार्ल्स वुड की आत्माएं नर्क में प्रसन्न हो रही होंगी की अंग्रेजी शिक्षा का जो विषबीज हमने जो बोया था उसने भारतीयों को आज अपने ही घर में चोरी करने वाला नालायक बेटा बना दिया है ।
.
मुद्दे पर आता हूं । आज से दिल्ली में जंतर मंतर पर प्रख्यात गांधीवादी अन्ना हजारे भ्रष्टाचार के खिलाफ आमरण अनशन शुरू कर रहे हैं । उनके साथ भारत के 400 जिलों में लोग अनशन शुरू करने जा रहे हैं । वक्त आ गया है जब सम्पूर्ण भारत को उठकर प्रतिकार करना होगा । हम क्या कर सकते हैं ? 022 61550789 इस नंबर पर सिर्फ एक मिस कॉल करिये और भारत बनाम भ्रष्टाचार की इस मुहिम में जुड़ जाईये । इस नंबर के बारे में दोस्तों को एस. एम. एस. करिये और ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने के लिये निवेदन करिये । फ्री एस. एम. एस. के लिये आप way2sms.com का भी भरपूर इस्तेमाल कर सकते हैं । इसके अलावा फेसबुक पर ‘इंडिया एगेन्स्ट करप्शन’ ग्रुप से भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में जुड़िये ।
.
वक्त आ गया है भ्रष्टाचार के खिलाफ हल्ला बोलने का । जय भारत ।

No comments:

Post a Comment