3.4.11

भ्रष्टाचार के... खिलाफ़ भूख हडताल

हम ३६४ दिन तो खाते हैं। एक दिन का व्रत रख लीजिये, ५ अप्रैल का। अन्ना के साथ हजारों नहीं करोड़ों लोग हैं। आप भी हो जाइये। भ्रष्टाचार की भूख ऊपर से शुरू होती है फिर नीचे आती है। यह खत्म नीचे से होगी। एक दिन भूखे रहकर। वरना ये नेता पूरा देश खा लेंगे।

(साभार - हैलो कानपुर)



भ्रष्टाचार के खिलाफ़ देश भर की जनता का समर्थन मिलने की उम्मीद से हमने एक एसएमएस नम्बर 02261550789 जारी कर रखा है.लोगों की भावनाये जानने के लिये....इस नम्बर पर अब तक ...6,90000 लोगों ने अपने को पंजीकॄत कराया.अब मुझे लगता है कि जनता भ्रष्टाचार के... खिलाफ़ खडी हो रही है

हांगकांग में 1974 में जनलोकपाल जैसा कानून बनाया गया था,जिससे वहां से भ्रष्टाचार समाप्त करने में कामयाबी मिली.अगर यह कानून बना दिया जाय तो यहां पर भी भ्रष्टाचार को नष्ट किया जा सकता है.जनलोकपाल बिल को पास कराने के लिये जो राजनैतिक दल इसका समर्थन करेंगे,वे भ्रष्टाचार काम खात्मा चाहते हैं और जो इसका विरोध करेंगे उनकी मंशा कुछ और ही है इससे भ्रष्ट लोगों की पहचान इसी में हो जायेगी.आपको ईमानदार नेता चुनने में आसानी रहेगी.


भ्रष्टाचार में व्यापक भागीदारी वाले मंत्री और अधिकारी कभी भी स्वैच्छिक रूप से किसी भी ऎसे कानून को नही बनायेंगे जिससे उन पर ही फ़ंदा कस जाय.इसलिये हम लोगों को भ्रष्टाचार को समूल खत्म करने के लिये एक लम्बे और कडे संघर्ष के लिये तैयार रहना चाहिये..५ अप्रैल को अपने अपने जिले के मुख्यालय अर्थात जिलाधिकारी कार्यालय पर भूख हडताल पर बैठ जाईयेSee

No comments:

Post a Comment