1.5.11

भारतीय विद्या भवन, कोलकाता ने जीता इंटर स्कूल बास्केटबाल टूर्नामेंट



कोलकाता, १ मई २०११. . वेस्ट बंगाल बास्केटबाल एसोसिएसन की और से कोलकाता में आयोजित इंटर स्कूल बास्केटबाल टूर्नामेंट की विजेता टीम भारतीय विद्या भवन के खिलाडी. फाईनल में इस टीम ने वर्धमान मुनिसिपल हायर सेकेंडरी स्कूल को ३९-३१ से पराजित कर यह टूर्नामेंट जीता.प्रतियोगिता में पुरे राज्य से बास्केटबाल टीमों ने हिस्सा लिया. पिछले साल भी भारती विद्या भवन ने यह ख़िताब जीता था. टूर्नामेंट में १० टीमों ने हिस्सा लिया. 
संलग्न चित्र में विजेता टीम के खिलाडी- चिराग बोहरा, आदित्य जैन, अभिनव भारतीय, आयुष बंथिया, भास्कर सरावगी, अर्चित सिंह, चमन चंडालिया, आदित्य सोंथालिया, उत्सव लोहिया, आयुष सरावगी, जयंत पाटोदी. टीम ने अपनी जीत का श्रेय कोच- किशोर मुखर्जी और खेल गुरु अशीम डोन को दिया. 

1 comment:

  1. badhai bachhon.
    aapne school ka naam roshan kiya hai.
    puri team ko badhai, koch ko badhai, khel guru ko badhai.

    dr. roshan singh,
    chandigarh

    ReplyDelete