10.6.11

आंदोलन रू ग्यारहवें दिन भी अनशन जारीडंल 15ए 12रू00 ंउबताएं
ज्ूपजजमत क्मसपबपवने थ्ंबमइववा सीतामढ़ी। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रामचन्द्र सहनी की हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बेलसंड अनुमंडल कार्यालय के समक्ष शनिवार को ग्यारहवें दिन भी अनशन जारी रही। अनशन पर बैठे दोनों समाज सेवी की स्थिति बिगड़ते देख लोगों ने अनशन तोड़ने का आग्रह किया। जिसमें राम लगन महतो को किसी तरह मना कर एसडीओ ने जूस पिला कर अनशन समाप्त कराया। लेकिन योगेन्द्र मुखिया अपने मांग पर अड़ते हुए किसी भी हालत में अनशन तोड़ने को तैयार नहीं हुए। योगेन्द्र सहनी का कहना है कि जब तक स्वण् सहनी की हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होती वह अनशन नहीं तोड़ेंगे। भले ही उनकी मौत हो जाए। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है कि मेरे मरने के बाद यही पर मेरे चिता जलाया जाए। बेलसंड विधायक सुनीता सिंह चौहान व जदयू नेता राणा रणधीर सिंह चौहान ने लोगों से लोकतांत्रिक तरीके को ध्यान में रखते हुए संयम बरतने की अपील की तथा प्रशासन से इस मामले में पहल कर गरीबों को न्याय देने का आग्रह किया। आंदोलन कारियों का कहना है कि प्रशासन क्यों मूक दर्शक बनी है समझ में नहीं आ रहा है। हालांकि डीएम दया निधान पांडेय ने कहा है कि आंदोलन कारियों की मांग को मान लिया गया है। हत्या आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी। पुलिस तलाश कर रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। मालूम हो कि 28 अगस्त 2005 को पमरा पुल के निकट उस समय रामचन्द्र सहनी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थीए जब वे सीतामढ़ी से मोटरसाइकिल से बेलसंड जा रहे थे। श्री सहनी की हत्या के आक्रोश में लगभग एक माह तक बेलसंड जलता रहा था। कई दिनों तक बाजारए दुकान व आवागमन बंद था। गत 27 अप्रैल से हत्या आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन व अनशन जारीए लेकिन आश्चर्य है कि प्रशासन द्वारा कोई ठोस पहल नही की जा सकी। इसकी सूचना प्रतिदिन मुख्य मंत्री के यहां भी फैक्स से भेजा रहा हैए लेकिन सरकार भी चुप है। मामला चाहे जो होए लेकिन आंदोलन में शामिल लोग रामचन्द्र सहनी की हत्या के आरोपी वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष बृजनंदन प्रसाद की गिरफ्तारी तक धरना व अनशन जारी रखने का संकल्प लिया

No comments:

Post a Comment