मुझे लगता है कि
पिछले ३००० साल से हिन्दुस्तान बर्बाद हुआ है बेईमानों और गद्दारों कि वजह से
तभी तो ( इंदिरा ने कहा था ) सब डरते है प्राणों कि वजह से
भगत सिंह कि तरह शहीद कौन है होना चाहता जब पता हो कि आजाद भारत ज्यादा बुरा होगा गाँधी का नाम बेचने वालो कि वजह से
जो जहा है वह मस्त है अपनी अपनी वजह से
बुद्ध ने भी कहा था साधू भ्रष्ट और बदनाम होंगे साध्वियो कि वजह से !
बाबाजी को पढ़ने में गहने बीके,
पापाजी में खेत,
मेरी पीढ़ी के सर पर पढाई के लिए कर्ज तले
और डोनेसन की ब्लैक मनी का खेल
किसकी वजह से ?
३३ करोड़ देवता ३ करोड़ ब्रह्मण
३ लाख सन्यासी ३०० टी वी प्रलापी
फिर भी बनते है हर साल
लांखो हिन्दू धर्मं-प्रवासी
किसकी वजह से ?
हसन अली को साबित नहीं कर सकते
तो रामदेव के पीछे दौड़ पड़े
भिखमंगे को एक पैसा नहीं देते
प्राइवेट युनिभर्सिटी दौड़ा रहे है
१०००-५००० करोड़ कहा से लगा रहे है
किसकी वजह से ?
सवा अरब लोग , लाखो ब्लॉग
हजारो वेबसाइट, सैकड़ो टी भी अखबार
हमने सिर्फ बोलना सिखा है
किसकी वजह से ?
बुद्द्ध की अहिंसा से सत्ता कब बदली है ?
गाँधी का सत्याग्रह सफल कब हुआ है ?
मीडिया की बातो में
कोंग्रेस कम्युनिस्ट शिक्षाविदों की बातो में
एक परम सत्य कूटनीति है ---
१०० बार झूठ बोलने से झूठ सच बन जाता है
किसकी वजह से ?
No comments:
Post a Comment