18.7.11

एक अच्छी खबर


कल जब में मुंबई से दूर अपनी भागमभाग कि जिंदगी से अलग शिर्डी साईं बाबा के दर्शन कर रही थी तभी मेरे सेल पर एक  मेसेज  आया.कनु प्रभात खबर  ने तुम्हारी कविता " पापा तुम घर क्यों ना लौटे" को अपने सम्पादकीय पृष्ट में प्रकाशित किया है  बहुत बहुत बधाई.मुझे थोड़ी देर तो समझ नहीं आया कि आखिर ये केसे हुआ क्यूंकि मैंने तो अपनी कविता कही प्रकाशन के लिए नहीं भेजी थी पर फिर समझ आया "प्रभार खबर" कि सम्पादकीय टीम ने मेरी कविता को मेरे ब्लॉग पर से लिया है...जानकार ख़ुशी हुई...सभी पाठकों को धन्यवाद् कि उनने इस कविता  को इतना पसंद किया और प्रभात खबर टीम को भी धन्यवाद् कि उनने मेरी कविता को प्रकाशित किया....
समाचार पत्र कि लिंक.
http://epaper.prabhatkhabar.com/epapermain.aspx?queryed=9&eddate=7%2f17%२फ़२०११
मेरे ब्लॉग में इस पोएम का लिंक
http://meriparwaz.blogspot.com/2011/07/blog-post_13.html.



कनुप्रिया गुप्ता

3 comments:

  1. मैनें यह कविता पढ़ी थी, हैरत की बात नहीं कि समाचारपत्र वालो ने इसे प्रकाशन के योग्‍य समझा, यह वाकई सराहनीय रचना है।

    ReplyDelete
  2. कनु आपको बहुत बहुत बधाई .

    ReplyDelete